लखनऊ: मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे और लंबे समय तक लखनऊ से सांसद रहे लालजी टंडन की पौत्र वधू दिशा टंडन ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है। दिशा टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भी इस संबंध में चिट्ठी लिखी है। दिशा टंडन यूपी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन के भाई की पुत्र वधू हैं।
दिशा के आरोपों के अनुसार लालजी टंडन के निधन के बाद अब उन्हें दहेज करे लिए प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि लालजी टंडन बड़े उत्साह और प्यार के साथ उन्हें अपनी बहू बनाकर लाए थे पर उनके निधन के बाद से परिवारवालों का व्यवहार बदल गया है।
साल 2019 में हुई थी दिशा की शादी
दिशा की शादी आशुतोष टंडन के भाई अमित टंडन के बेटे आयुष टंडन से 11 दिसंबर 2019 में हुई थी। दिशा ने आरोप लगाया है कि लालजी टंडन की मृत्यु के दो महीने बाद उन्हें घर से निकाल दिया गया। दिशा के अनुसार मारपीट और प्रताड़ना की ये घटनाएं 2020 की हैं।
दिशा ने लिखा है कि उनके साथ मारपीट की जाती थी और गंदी गालिया दी जाती थी। उन्होंने लिखा है कि 28 सितंबर, 2020 को उन्हें अपने मायके जाने के लिए कह दिया गया लेकिन उसके कुछ दिन पहले उनके पति आयुष ने उन्हें मारा और हाथ तोड़ने के बाद मायके भेज दिया गया।
दिशा ने दावा किया कि 8 अक्टूबर, 2020 को जब वह अपने ससुराल पहुंची तो सभी ने गंदा बर्ताव किया और रात में घर से बाहर निकाल दिया गया।
मंत्री आशुतोष टंडन पर लगाए गंभीर आरोप
दिशा ने योगी सरकार में मंत्री आशुतोष टंडन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे उनके पति आयुष को पत्नी से मारपीट करने के लिए उकसाते थे। यही नहीं दिशा के अनुसार आशुतोष टंडन ने अपने मामा चंद्र मोहन मेहरोत्रा से गोली मारने की धमकी भी दिलाई। दिशा का दावा है कि इसकी रिकॉर्डिंग उनके पास है।
दिशा ने आरोप लगाया है कि पुलिस उनकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। दिशा के अनुसार आशुतोष टंडन के राजनीतिक रसूख के कारण उन्हें कहीं से न्याय के लिए मदद नहीं मिल रही है। दिशा ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वे ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगा रही हैं।
बता दें कि आशुतोष टंडन यूपी में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार में नगर विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री हैं। वे लखनऊ पूर्व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं।