UP By-Election 2024: बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाल रहे लाल टोपी वाले?, भूपेंद्र सिंह ने कहा- सपा “गुंडे आतंक फैलाने का प्रयास” कर रहे...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 16:35 IST2024-11-20T16:34:57+5:302024-11-20T16:35:40+5:30

UP By-Election 2024: “लाल टोपी वालों (सपा के कार्यकर्ताओं) के काले कारनामों का ताजा संस्करण देखकर हम सब स्तब्ध हैं।'

UP By-Election 2024 live updates Bhupendra Singh said red cap people sp people wearing burqa casting fake votes SP's goons are trying to spread terror see video watch | UP By-Election 2024: बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाल रहे लाल टोपी वाले?, भूपेंद्र सिंह ने कहा- सपा “गुंडे आतंक फैलाने का प्रयास” कर रहे...

photo-ani

Highlightsअराजक तत्वों को बुलाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है।सैफई परिवार और अखिलेश के “गुंडे आतंक फैलाने का प्रयास” कर रहे हैं।न सरकार बर्दाश्त करेगी और न ही भारतीय जनता पार्टी और न ही राज्य की जनता।

UP By-Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को नौ विधानसभा सीट पर हो रहो उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ताओं पर ‘गुंडागर्दी’ करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि बुर्का पहनकर फर्जी वोट डाले जा रहे हैं । सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, वह उनकी राजनीतिक जमीन खिसकने की ‘खिसियाहट’ को दिखाता है। उन्होंने कहा, “लाल टोपी वालों (सपा के कार्यकर्ताओं) के काले कारनामों का ताजा संस्करण देखकर हम सब स्तब्ध हैं।'

सिंह ने आरोप लगाया कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी ने बाहर से अराजक तत्वों को बुलाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की है। उन्होंने यह भी दावा किया, “ बुर्का पहन कर महिलायें फर्जी मतदान कर रही हैं।” प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मैनपुरी में सैफई परिवार और अखिलेश के “गुंडे आतंक फैलाने का प्रयास” कर रहे हैं।

जिसे न सरकार बर्दाश्त करेगी और न ही भारतीय जनता पार्टी और न ही राज्य की जनता। उन्होंने कहा कि ‘पीडीए’ (दलित, पिछड़ा अल्पसंख्यक) का नारा देने वाले अखिलेश यादव को “लाल टोपी वाले गुंडों” (सपा कार्यकर्ताओं) को नियंत्रित रखना चाहिये, बाकी पुलिस और प्रशासन अपनी कार्रवाई करेगा । उन्होंने कहा, “ समाजवादी पार्टी मांग कर रही हैं कि लोगों के पहचान पत्रों की पुलिस जांच न करे ।

असल में फर्जी मतदान करना समाजवादी पार्टी की पहचान है जबकि उपचुनाव की पारदर्शिता और शुचिता को कायम रखने के लिये पहचान पत्रों की जांच करना आवश्यक है।” भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी और उसके नेता अखिलेश यादव निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाकर अपने ऊपर ही “कुठाराघात” कर रहे हैं , जबकि अराजकता फैलाना इनका ‘ट्रेडमार्क’ है ।

सिंह ने आरोप लगाया कि “वह फर्जी पहचान पत्र बनाकर मतदाताओं की ‘आउटसोर्सिंग’ कर रहे है ” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा के लोग चुनाव कार्यो में लगे अधिकारियों को धमका रहे हैं और संवैधानिक संस्थाओं को जिस तरह से आरोपित कर रहे हैं उससे इनका चरित्र उजागर होता हैं । उन्होंने कहा कि उप उपचुनाव को लेकर सपा द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है । सिंह ने दावा किया कि सपा को लोकतंत्र में नहीं लूटतंत्र में भरोसा है ।

Web Title: UP By-Election 2024 live updates Bhupendra Singh said red cap people sp people wearing burqa casting fake votes SP's goons are trying to spread terror see video watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे