यूपी: कन्नौज में बस और ट्रक की टक्कर से भीषण हादसा, 20 लोगों के मारे जाने की आशंका

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: January 10, 2020 10:48 PM2020-01-10T22:48:32+5:302020-01-11T00:22:48+5:30

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक ट्रक और बस की भिड़ंत में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। स्थानीय माीडिया के मुताबिक, बस और ट्रक आपस में सामने से भिड़ गए और दोनों में दोनों वाहनों में देखते ही देखते आग लग गई।

UP: Bus and truck horrific accident in Kannauj, many passengers said to be killed | यूपी: कन्नौज में बस और ट्रक की टक्कर से भीषण हादसा, 20 लोगों के मारे जाने की आशंका

कन्नौज के छिबरामऊ के एक गांव के पास बस और ट्रक में भि़ड़ंत से भीषण हादसा।

Highlightsउत्तर प्रदेश के कन्नौज में भीषण सड़क हादसास्लीपर बस और ट्रक की सामने से भिड़ंतहादसे के बाद दोनों वाहन धू-धू कर जल उठे, कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार (10 जनवरी) को एक ट्रक और एक बस की टक्कर से भीषण हादसा हो गया। दोनों वाहन आमने-सामने से भिड़ गए और धू-धूकर जल उठे। इस हादसे में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है। स्थानीय माीडिया के मुताबिक, स्लीपर बस हादसे की शिकार हुई, जिसमें कई यात्री सफर कर रहे थे। कहा जा रहा है कि कई यात्री बस से निकल नहीं पाए और उसमें जलने से उनकी मौत हो गई।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, स्लीपर बस और ट्रक की टक्कर के बाद लगी भीषण आग में लगभग 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है।

इस भीषण हादसे को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और कन्नौज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने और यात्रियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर दी गई। 


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसा कन्नौज जिले के छिबरामऊ के गांव धिलोई के पास हुआ। कहा जा रहा है कि फर्रुखाबाद की 'विमल बस सर्विस' की बस हादसे का शिकार हुई। हादसे के बाद फौरन फायर बिग्रेड को बुलाया गया। कहा जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, बस में लगभग 75-80 यात्री सवार थे। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, स्लीपर बस यूपी के फर्रुखाबाद से छिबरामऊ होते हुए राजस्थान के जयपुर जा रही थी। वहीं, ट्रक कन्नौज के बेवर से कानपुर की ओर जा रहा था। हादसा शाम के करीब आठ बजे जीटी रोड पर हुआ। हादसे का कारण कोहरा और बस ड्राइवर का लापरवाही बताई जा रही है।


कन्नौज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि दुर्घटना में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है जबकि 21 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें जलती हुई बस से जान बचाने के लिए कूदे करीब 10 से 12 लोग भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या के बारे में अभी सटीक जानकारी नहीं है। पुलिस ने बताया कि बस में करीब 45 यात्री सवार थे। बस फर्रुखाबाद से जयपुर जा रही थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगी रामनरेश अग्निहोत्री को तत्काल मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया और कन्नौज के जिलाधिकारी से दुर्घटना के बारे में रिपोर्ट मांगी है।

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की और घायलों को पचास पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कीं। इस बीच कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि 21 लोगों को बचाया गया है और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। उनके परिवार वालों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही है।

एसपी कन्नौज ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव कार्य जारी है। घायलों को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने लखनऊ में कहा कि ऐसा लगता है कि डीजल टैंक में विस्फोट हुआ और उसके कारण बस में आग लग गई। डीजीपी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता यात्रियों को बचाने की है। मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। 

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: UP: Bus and truck horrific accident in Kannauj, many passengers said to be killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे