यूपी बजट 2023: अखिलेश यादव समेत सपा के सभी विधायक शेरवानी पहनकर पहुंचे विधानसभा

By विनीत कुमार | Published: February 22, 2023 11:33 AM2023-02-22T11:33:50+5:302023-02-22T12:09:22+5:30

यूपी विधानसभा में बजट पेश किए जाने के दिन बुधवार को सभी समाजवादी पार्टी शेरवानी पहनकर पहुंचे। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल हैं।

UP Budget 2023: All SP MLAs including Akhilesh Yadav reached the assembly wearing sherwani | यूपी बजट 2023: अखिलेश यादव समेत सपा के सभी विधायक शेरवानी पहनकर पहुंचे विधानसभा

शेरवानी पहनकर विधानसभा पहुंचे अखिलेश यादव और अन्य सपा विधायक (फोटो- ट्विटर)

Highlightsयूपी विधानसभा में बजट वाले दिन शेरवानी पहनकर पहुंचे अखिलेश यादव और दूसरे सपा विधायक।सपा के मीडिया सेल की ओर से ट्वीट किया गया- हुजूर आज का ‘बजट’ शेरवानी में...बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेजबानी में।'इससे पहले यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा था कि ये राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के बुधवार को राज्य का बजट पेश करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत समाजवादी पार्टी के सभी विधायक शेरवानी पहनकर विधानसभा पहुंचे। यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज यूपी सरकार की ओर से बजट पेश कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल की ओर से तस्वीर के साथ तंज में ट्वीट किया गया, हुजूर आज का ‘बजट’ शेरवानी में...बड़ी-बड़ी उम्मीदों की मेजबानी में।'

इससे पहले यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि विधानसभा में आज पेश किया जाने वाला बजट राज्य के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा। खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करने से पहले पत्रकारों से कहा कि इस बार का बजट बुनियादे ढांचे पर केंद्रित होगा।

उन्होंने कहा, 'बजट आकार में उत्तर प्रदेश के इतिहास में सबसे बड़ा होगा। यह युवाओं का बजट होगा, किसानों को सशक्त करने और महिलाओं को सम्मान देने वाला बजट होगा। इसमें मुख्य ध्यान बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर है, जिससे अधिक से अधिक रोजगार के अवसरों का सृजन किया जा सके।' उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास उत्तर प्रदेश को ‘सर्वोत्तम प्रदेश’ बनाने पर होगा। हमारा लक्ष्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 1,000 अरब डॉलर तक पहुंचाने का है।

नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजे जाने पर अखिलेश का तंज

अखिलेश यादव बुधवार सुबह ट्वीट कर नेहा सिंह राठौर के प्रचलित गाने 'यूपी में का बा' की तर्ज पर निशाना भी साधा। नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस की ओर से गाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। माना जा रहा है कि अखिलेश ने इसी कदम पर विरोध जताते हुए राठौर के गाने के अंदाज में योगी सरकार पर निशाना साधा।

अखिलेश ने ट्वीट किया, 'यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा।' उन्होंने लिखा, 'यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतजार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा।'

(भाषा इनपुट)

Web Title: UP Budget 2023: All SP MLAs including Akhilesh Yadav reached the assembly wearing sherwani

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे