UP Budget 2022: कल पेश होगा योगी 2.0 का पहला बजट, जानिए क्या हो सकता है खास

By मनाली रस्तोगी | Published: May 25, 2022 09:57 AM2022-05-25T09:57:41+5:302022-05-25T11:04:29+5:30

26 मई यानी गुरुवार को पूर्वाह्न बजट का प्रस्तुतीकरण होगा और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी तथा अन्य विधायी कार्य भी निपटाए जाएंगे। वहीं, 27 मई यानी शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और अन्य विधायी कार्य होंगे, जबकि 28 मई यानी शनिवार को बजट पर साधारण चर्चा होगी।

UP Budget 2022 2023 will be presented on 26 May | UP Budget 2022: कल पेश होगा योगी 2.0 का पहला बजट, जानिए क्या हो सकता है खास

UP Budget 2022: कल पेश होगा योगी 2.0 का पहला बजट, जानिए क्या हो सकता है खास

Highlightsयूपी की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ हुई थी।यूपी की लगातार दूसरी बार कमान संभाल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाले हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू हो चुका है। इस दौरान वित्त वर्ष 2022-2023 का बजट भी पेश किया जाएगा। ऐसे में राज्य में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनने के बाद ये पहला बजट सत्र है। वहीं, 26 मई यानी गुरुवार को पूर्वाह्न बजट का प्रस्तुतीकरण होगा और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी तथा अन्य विधायी कार्य भी निपटाए जाएंगे। 

मालूम हो, यूपी की 18वीं विधानसभा के पहले सत्र की शुरुआत विपक्ष के जोरदार हंगामे के साथ हुई थी। वहीं, यूपी की लगातार दूसरी बार कमान संभाल रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस वित्तीय वर्ष में लगभग छह लाख करोड़ का बजट पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि जनता को इस बार के बजट से बिजली में कुछ राहत मिल सकती है। 

विशेष सचिव दुबे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, 27 मई यानी शुक्रवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा और अन्य विधायी कार्य होंगे, जबकि 28 मई यानी शनिवार को बजट पर साधारण चर्चा होगी। रविवार को सदन की कार्यवाही नहीं होगी। अधिसूचना के अनुसार, 30 मई यानी सोमवार को बजट पर साधारण चर्चा होगी और 31 मई यानी मंगलवार को बजट पर साधारण चर्चा, बजट के अनुदानों की मांगों पर विचार एवं मतदान होगा तथा अपराह्न तीन बजे बजट पारित किया जाएगा। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: UP Budget 2022 2023 will be presented on 26 May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे