उप्र: ईंट से हमला कर युवक की हत्या

By भाषा | Updated: January 6, 2021 00:47 IST2021-01-06T00:47:57+5:302021-01-06T00:47:57+5:30

UP: Brick attacked and killed a young man | उप्र: ईंट से हमला कर युवक की हत्या

उप्र: ईंट से हमला कर युवक की हत्या

कौशांबी (उप्र) पांच जनवरी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में मंगलवार रात्रि को एक युवक की ईंट से सिर पर वार करके हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी मोहम्मद वसीम (29) को आज रात्रि लगभग आठ बजे चमरूपुर गांव के बाहर सड़क किनारे एक खेत में ईंट से सिर पर वार कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वसीम को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा लेकिन रास्ते में ही वसीम की मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी सिराथू रामवीर सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद अभियोग दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UP: Brick attacked and killed a young man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे