यूपी बोर्ड रिजल्ट: अखिलेश यादव ने दी टॉपर्स को बधाई, योगी सरकार पर तंज भी कसा, जानिए क्या कहा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 25, 2023 06:17 PM2023-04-25T18:17:53+5:302023-04-25T18:19:13+5:30

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने टॉपर्स को बधाई दी है। हालांकि बधाई देते हुए भी अखिलेश योगी सरकार पर तंज कसने से नहीं चूके।

UP Board Result Akhilesh Yadav congratulated the toppers also taunted the Yogi government | यूपी बोर्ड रिजल्ट: अखिलेश यादव ने दी टॉपर्स को बधाई, योगी सरकार पर तंज भी कसा, जानिए क्या कहा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

Highlightsयूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारीअखिलेश यादव ने दी टॉपर्स को बधाईअखिलेश ने योगी सरकार पर तंज भी कसा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। हाईस्कूल में कुल 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए। इनमें 86.64% लड़के और 93.34% लड़कियां हैं। 12वीं में 75.52 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इसमें 69.54% लड़के और 83 प्रतिशत लड़कियों को सफलता मिली। 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंकों के साथ और 12वीं में महोबा के रहने वाले शुभ छापरा ने 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।

परिणाम आने के बाद टॉपरों को बधाइयां देने का दौर भी जारी हो गया है। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी टॉपर्स को बधाई दी है। हालांकि बधाई देते हुए भी अखिलेश योगी सरकार पर तंज कसने से नहीं चूके। 

अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा, "यूपी बोर्ड वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को बधाई व सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं। सपा सरकार की तरह से, प्रतिभावान छात्रों को भाजपा सरकार भी लैपटॉप देकर प्रोत्साहित करे या फिर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य व रोजगार की झूठी बात करना छोड़ दे।"

वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उत्तर प्रदेश की साल 2023 की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में सफल हुए समस्त विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को हार्दिक बधाई दी है। सीएम योगी ने बधाई देने के साथ-साथ टॉपर्स के लिए महत्वपूर्ण घोषणा भी की।

सीएम योगी ने कहा, "माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण सभी छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हृदय से बधाई! आप सभी 'नए उत्तर प्रदेश' के स्वर्णिम भविष्य के आधार स्तंभ हैं। माँ सरस्वती की कृपा से आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो, यही कामना है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में राज्य स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तर पर तथा जनपद स्तर पर शीर्ष 10 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।"

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस बार  कुल 28,63,621 छात्र शामिल हुए। इनमें से 25,70,987 छात्र पास हुए हैं। 12वीं की परीक्षा के लिए 27.69 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। दसवीं में जहां 86 प्रतिशत लड़कों को सफलता मिली है तो वहीं 93 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। 12वीं में 69 फीसदी लड़के पास हुए हैं और 83 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं।

Web Title: UP Board Result Akhilesh Yadav congratulated the toppers also taunted the Yogi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे