UP Board 12th Result 2018: इंटर के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र न लें इन 24 फर्जी विश्वविद्यालयों में एडमिशन

By धीरज पाल | Published: April 28, 2018 05:51 PM2018-04-28T17:51:18+5:302018-04-28T17:59:36+5:30

UP Board 12th Result 2018: यूपी बोर्ड इंटर के रिजल्ट की तरीख करीब आ चुकी है। रिजल्ट को लेकर छात्रों की धड़कने बढ़ गई होंगी। बता दें कि इस साल (2018) यूपी बोर्ड इंटरमीडिए का रिजल्ट 29 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे के बाद जारी किया जाएगा। छात्रों को रिजल्ट आने के बाद अब अच्छे कॉलेजों में एडमिशन लेने की चिंताएं सताएंगी। जानिए किन विश्वविद्यालयों में एडमिशन न ले छात्र।

UP Board 12th Result 2018: UP Board Inter Result 2018, UP Board Intermediate Result on April 29, Check upmsp.edu.in | UP Board 12th Result 2018: इंटर के रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र न लें इन 24 फर्जी विश्वविद्यालयों में एडमिशन

Upresults.nic.in UP Board 12th Result 2018 | UP Board Intermediate Results 2018

इलाहाबाद, 28 अप्रैल: यूपी बोर्ड इंटर के रिजल्ट की तरीख करीब आ चुकी है। रिजल्ट को लेकर छात्रों की धड़कने बढ़ गई होंगी। यूपी बोर्ड इंटर के रिजल्ट जारी होने के बाद भी छात्रों के समस्याओं पर अंकुश नहीं लगेगा। क्योंकि उसके बाद उन्हें अच्छे कॉलेजों में एडमिशन लेने की चिंताएं सताएंगी। इंटर के बाद आगे की पढ़ाई को लेकर कई बार छात्र भटक जाते हैं और गलत मार्गदर्शन व सूचनाओं की वजह से छात्र ग्रेजुएशन व आगे की पढ़ाई के लिए गलत कॉलेजों में एडमिशन ले लेते हैं।ये खबर ऐसे छात्रों के लिए है जो आगे की पढ़ाई के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में एडमिशन लेंगे। बता दें कि इस साल (2018) यूपी बोर्ड इंटरमीडिए का रिजल्ट 29 अप्रैल दोपहर 12:30 बजे के बाद जारी किया जाएगा। 

हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC ) ने 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है जिनमें आठ राष्ट्रीय राजधानी में हैं। आयोग द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया कि 'विद्यार्थियों एवं आम लोगों को सूचित किया जाता है कि फिलहाल देश के विभिन्न हिस्सों में 24 स्वयंभू और गैर पंजीकृत संस्थान यूजीसी अधिनियनम का उल्लंघन करके चल रहे हैं।'  

और पढ़े: UP Board 10th Result 2018: यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्र न हो नर्वस, 29 अप्रैल को ही आएंगे रिजल्ट

ये हैं दिल्ली के फर्जी यूनिवर्सिटी

दिल्ली में फर्जी विश्वविद्यालय कॉमर्शियल यूनिवर्सिटी , यूनाईटेड नेशंस यूनिवर्सिटी , वोकेशनल यूनिवर्सिटी , एडीआर - सेंट्रिक जूरिडिकल यूनिवर्सिटी , इंडियन इंस्टीट्यूशन ऑफ सांइस एंड इंजीनियरिंग , विश्वकर्मा ओपेन यूनिवर्सिटी फोर सेल्फ इम्प्लॉयमेंट , आध्यात्मिक विश्वविद्यालय और वाराणसीय संस्कृत विश्वविद्यालय हैं। 

अन्य फर्जी विश्वविद्यालय पांडिचेरी , अलीगढ़ , बिहार , राउरकेला , ओड़िशा , कानपुर , प्रतापगढ़ , मथुरा , नागपुर , केरल , कर्नाटक , इलाहाबाद में हैं। 

छात्र ऐसे करें यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 (UP Board Inter or Intermediate Result 2018) चेक 

1.सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर लॉगइन करें।
2. इसके बाद आप यूपी 12वीं के रिजल्ट 2018 (Up 12th Result 2018) लिंक पर क्लिक करें।
3. अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।
4. रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड रिजल्‍ट 2018 (UP Board Result 2018) / यूपी बोर्ड 12वीं (इंटरमीडिएट) रिजल्ट 2018 (UP Class 12th Result 2018)  आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
5.रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 मार्कशीट (UP 12th Marksheet) का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं। 

English summary :
UP Board Intermediate Results 2018: Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad Allahabad, UPMSP will release the result for UP Board class 12 exam 2018 tomorrow. The UP board result 2018 will be made available for students on the official results portal of UP government. This year the government has been actively trying to declare the result on time, consequently the Up Board Class 12h result 2018 / UP Board Inter Result 2018 will be declared tomorrow on April 29 at upresults.nic.in, upmsp.edu.in & upmspresults.up.nic.in.

Once the results will be declared the students will be concerned about colleges where should the admission be taken or which colleges should be avoided due to not having proper authorization from universities. Check out the list of colleges where students shouldn't take admission after Up Board Class 12th / Intermediate Results 2018.


Web Title: UP Board 12th Result 2018: UP Board Inter Result 2018, UP Board Intermediate Result on April 29, Check upmsp.edu.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे