तमिलनाडु पुलिस ने बिहारी मजदूरों की 'हत्या वाले फर्जी ट्वीट' पर यूपी के भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज किया मामला, दो पत्रकार भी मुश्किल में, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

By विनीत कुमार | Published: March 4, 2023 08:57 PM2023-03-04T20:57:40+5:302023-03-04T21:04:17+5:30

तमिलनाडु पुलिस ने यूपी भाजपा के प्रवक्ता प्रशांत पटेल उमराव सहित दो पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बिहारी मजदूरी की कथित पिटाई और हत्या संबंधी 'फर्जी' खबरें फैलाने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है। इनकी गिरफ्तारी के लिए तमिलनाडु पुलिस ने अलग-अलग टीमें भी तैयार कर ली है।

UP BJP spokesperson booked in TamilNadu over ‘migrant workers being killed’ tweet, two journalist also booked | तमिलनाडु पुलिस ने बिहारी मजदूरों की 'हत्या वाले फर्जी ट्वीट' पर यूपी के भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज किया मामला, दो पत्रकार भी मुश्किल में, गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

तमिलनाडु पुलिस ने भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज किया मामला (फाइल फोटो)

Highlightsतमिलनाडु पुलिस का एक्शन, 'फर्जी खबर' फैलाने और लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने के लिए भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज।एक बड़े अखबार के संपादक और एक स्थानीय पत्रकार के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।दूसरी ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहारियों पर कथित हमले के मामले में जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम को भी तमिलनाडु भेजा है।

नई दिल्ली: यूपी भाजपा के प्रवक्ता प्रशांत पटेल उमराव के खिलाफ तमिलना़डु पुलिस ने अफवाह फैलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है। प्रशांत पटेल ने एक ट्वीट कर दावा किया था कि 'तमिलनाडु में दर्जनों प्रवासी बिहारी मजदूर मारे गए हैं।' हालांकि बाद में उन्होंने ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया था।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तस्वीर साझा करते हुए पटेल ने ट्विटर पर लिखा था, 'हिंदी में बोलने के लिए बिहार के 12 प्रवासियों को तमिलनाडु में फांसी पर लटका दिया गया।' ट्वीट को बाद में हटा दिया गया था।

दरअसल, तेजस्वी यादव हाल में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का 70वां जन्मदिन मनाने के लिए चेन्नई में थे। प्रशांत पटेल ने ट्वीट में कहा था कि प्रवासियों पर हमले के बावजूद तेजस्वी यादव स्टालिन के जन्मदिन समारोह में शामिल हुए।

तमिलना़डु की पुलिस टीम करेगी प्रशांत पटेल को गिरफ्तार

प्रशांत पटेल पर कथित रूप से क्षेत्र और भाषा के आधार पर लोगों के बीच दुश्मनी पैदा करने का मामला दर्ज किया गया है। इस बीच मामले की जांच के संबंध जानकारी रखने वाले तमिलनाडु पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि उमराव को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भेजी गई है।

दूसरी ओर स्टालिन ने भी शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की और राज्य में इस तरह के किसी हिंसा के दावों से इनकार किया। स्टालिन ने कहबा कि सभी प्रवासी श्रमिक राज्य में सुरक्षित हैं। स्टालिन ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ तेजी से कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार से फोन पर बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि श्रमिकों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। 

अखबार के संपादक और एक पत्रकार पर भी मामला दर्ज

एक और कार्रवाई में तमिलनाडु पुलिस ने शत्रुता फैलाने के आरोप में एक बड़े अखबार के संपादक पर भी मामला दर्ज किया है। ऑनलाइन पोर्टल ने कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों को तमिलनाडु में पीटे जाने वाले वीडियो साझा किए। हालांकि, फर्जी वीडियो की पहचान करने वाले कुछ संस्थाओं ने दावा किया कि वीडियो पुराने थे और तमिलनाडु के नहीं थे।

पुलिस ने मोहम्मद तनवीर नाम के एक शख्स के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। तनवीर कुछ दिनों तक पत्रकारिता से जुड़ा रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार तमिलनाडु के एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन दोनों की गिरफ्तारी के लिए भी टीमें गठित की गई हैं।

बिहार के अधिकारी तमिलना़डु पहुंचे

इन तमाम हलचल के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामले में अब जांच के लिए 4 सदस्यीय टीम को तमिलनाडु भेज दिया है। इस टीम में श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव बालामुरुगन डी और सीआईडी के आईजी पी. कन्नन शामिल हैं।

Web Title: UP BJP spokesperson booked in TamilNadu over ‘migrant workers being killed’ tweet, two journalist also booked

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे