यूपी विधानसभा सत्र 20 अगस्त से, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- शुरू करने की तैयारियां पूरी, सभी का कोविड टेस्ट

By अनुराग आनंद | Published: August 18, 2020 08:59 PM2020-08-18T20:59:06+5:302020-08-18T21:01:36+5:30

यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने ये भी कहा कि कोविड-19 के कारण यह सत्र बहुत संवेदनशील हो गया है।

UP assembly session to begin from August 20, assembly speaker said- preparations for starting session have been completed | यूपी विधानसभा सत्र 20 अगस्त से, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- शुरू करने की तैयारियां पूरी, सभी का कोविड टेस्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा सभा (फाइल फोटो)

Highlightsविधानसभा में लगभग 600 कर्मचारी हैं, हमने सभी का कोविड टेस्ट करा लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित अब तक की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। उत्तर प्रदेश में मॉनसून सत्र शूरू होने से पहले ही विधानसभा के 20 स्टाफ टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस बीच खबर है कि राज्य में विधानसभा सत्र 20 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। सत्र शुरू होने से पहले यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा में लगभग 600 कर्मचारी हैं, हमने सभी का कोविड टेस्ट करा लिया है। कल मुख्यमंत्री के साथ बैठक में अब तक की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। सुझाव भी लिए जाएंगे।

यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि कोविड के कारण यह सत्र बहुत संवेदनशील हो गया है, इसलिए हमने सभी माननीय सदस्यों की जांच के लिए भी उनके विधायक निवासों के पास जांच की व्यवस्था की है। 

यूपी विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले 20 कर्मचारी हुए कोरोना पॉजिटिव-

उत्तर प्रदेश में मॉनसून सत्र शूरू होने से पहले ही विधानसभा के 20 स्टाफ टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा और अन्य करीब 600 कर्मचारियों का टेस्ट किया गया था। कोरोना पॉजिटिव मिले विधानसभा के स्टाफ में सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं।

उत्तर प्रेदश विधानसभा का मॉनसून सत्र 20 अगस्त से शुरू हो रहा है। मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों और विधानसभा के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया था। विधानसभा का मॉनसून सत्र तीन दिन का होगा।

सोशल डिस्टेंसिंग का होगा पालन-

विधानसभा अध्यक्ष के मुताबिक सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए सदन में विधायकों की सीट के बीच एक सीट का गैप रहेगा। लॉबी एरिया और दर्शक दीर्घा का भी उपयोग किया जाएगा। नियमों के अनुसार 6 महीने के अंदर सत्र बुलाना जरूरी है। इसीलिए तीन दिन का सत्र बुलाया गया है।

विधानसभा सभा स्पीकर का कहना था कि सत्र के दौरान सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के भी इंतजाम किए जाएंगे। हृदय नारायण दीक्षित ने कहा था कि सत्र के दौरान सभी सियासी दलों ने सहयोग करने की बात की है।

Web Title: UP assembly session to begin from August 20, assembly speaker said- preparations for starting session have been completed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे