UP Assembly elections: सपा ने लखनऊ की 6 सीटों समेत 10 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 1, 2022 01:53 PM2022-02-01T13:53:13+5:302022-02-01T14:26:12+5:30

UP Assembly elections:समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सपा गठबंधन की सरकार बनने पर गरीबों के लिए समाजवादी कैंटीन तथा किराना स्टोर खोला जाएगा और कैंटीन में दस रुपये में समाजवादी थाली मिलेगी।

UP Assembly elections Samajwadi Party releases list candidates 10 constituencies including all 6 seats in Lucknow | UP Assembly elections: सपा ने लखनऊ की 6 सीटों समेत 10 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट

UP Assembly elections: सपा ने लखनऊ की 6 सीटों समेत 10 उम्मीदवारों का किया ऐलान, देखें लिस्ट

Highlightsगरीबों और श्रमिकों के लिए समाजवादी कैंटीन एवं किराना स्टोर खोले जाएंगे।मनरेगा की तर्ज पर शहरी युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।बेटी, बहन और मां के लिए वह विशेष योजना लेकर आएंगे।

UP Assembly elections: समाजवादी पार्टी ने लखनऊ की सभी 6 सीटों समेत 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। लखनऊ कैंट से राजू गांधी मैदान में उतरेंगे। सुल्तानपुर के इसौली से ताहिर खान पर दांव खेला गया है। रायबरेली के बछरांवा से श्याम सुंदर भारती को टिकट दिया गया है।

बख्शी का तालाब से गोमती यादव, लखनऊ पश्चिम से अरमान, लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला, लखनऊ पूर्व से अनुराग भदौरिया, लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा और बबेरू से विश्वभर यादव को टिकट दिया गया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल से चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को ट्विटर पर सूची जारी की। लखनऊ में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा।

मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के पास 76,015 रुपये मूल्य का मोबाइल फोन और 5.34 लाख रुपये से अधिक की व्यायाम मशीन है। सपा प्रमुख के पास कोई हथियार नहीं है। अखिलेश (और उनकी पत्नी डिंपल और बेटी अदिति की) की कुल संपत्ति 40.14 करोड़ रुपये से अधिक है।

डिंपल यादव के पास 1.25 लाख रुपये का कंप्यूटर और 2,774 ग्राम से अधिक वजन के सोने के गहने, 203 ग्राम मोती), 127.75 कैरेट का हीरा है जिसकी कीमत 59,76,687 रुपये है। सपा प्रमुख पति-पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है। अखिलेश यादव की कुल चल संपत्ति 8.43 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि डिंपल की 4.76 करोड़ रुपये से अधिक है।

अखिलेश, डिंपल और अदिति की चल संपत्ति 13.30 करोड़ रुपये से ज्यादा है। अखिलेश यादव के पास 17.22 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है, जबकि डिंपल के पास 9.61 करोड़ रुपये से अधिक की अचल संपत्ति है। उनकी कुल अचल संपत्ति 26.83 करोड़ रुपये से अधिक है। सपा प्रमुख पर 28.97 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है, जबकि पत्नी पर 14.26 लाख रुपये से अधिक की देनदारी है।

Web Title: UP Assembly elections Samajwadi Party releases list candidates 10 constituencies including all 6 seats in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे