UP Assembly bypolls: कुंदरकी सीट पर 12 उम्मीदवार?, भाजपा को सीएम योगी पर भरोसा, सपा के हाजी रिजवान के सामने भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह

By राजेंद्र कुमार | Published: November 14, 2024 04:09 PM2024-11-14T16:09:59+5:302024-11-14T16:11:45+5:30

UP Assembly bypolls: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट पर हर हाल में पार्टी उम्मीदवार को जिताने के ठाने हुए हैं.

UP Assembly bypolls 12 candidates Kundarki seat BJP confidence in CM Yogi BJP Thakur Ramveer Singh faces SP's Haji Rizwan | UP Assembly bypolls: कुंदरकी सीट पर 12 उम्मीदवार?, भाजपा को सीएम योगी पर भरोसा, सपा के हाजी रिजवान के सामने भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह

file photo

Highlightsठाकुर रामवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.जिया उर रहमान बर्क अब समाजवादी पार्टी के सांसद (सपा) हैं.पूर्व विधायक हाजी रिजवान को उम्मीदवार बनाया है.

UP Assembly bypolls: उत्तर प्रदेश में कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. मुस्लिम बाहुल्य यह सीट मुरादाबाद जिले में आती है लेकिन इसकी लोकसभा संभल है. कुंदरकी से विधायक रहे जिया उर रहमान बर्क अब समाजवादी पार्टी के सांसद (सपा) हैं. इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट पर हर हाल में पार्टी उम्मीदवार को जिताने के ठाने हुए हैं. उन्होंने ने ही ठाकुर रामवीर सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है.

अब ठाकुर रामवीर सिंह सीएम की मंशा को पूरा करने के लिए टोपी पहनने और कुरान की आयत पढ़ने से भी परहेज नहीं कर रहे है. वही दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने भी इस सीट पर पूर्व विधायक हाजी रिजवान को उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह को छोड़कर सभी मुस्लिम हैं.

भूपेंद्र चौधरी को योगी के करिश्मे पर भरोसा

कुल मिलकर कुंदरकी सीट पर भाजपा नेता तुर्कों के सियासी वर्चस्व को तोड़ने के लिए अब मुस्लिम राजपूतों को साधने में जुटे है ताकि तीन दशक का सूखा खत्म कर सके. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी को इस सीट के चुनाव प्रभारी हैं. उनकी देखरेख में ही यहां ठाकुर रामवीर सिंह के पक्ष में माहौल बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं.

कुंदरकी की सियासत पर मुस्लिम तुर्कों का दबदबा रहा है या फिर सहसपुर राज परिवार का. इस सीट पर क़रीब 62% मुस्लिम वोटर हैं. जो करीब डेढ़ लाख हैं. जबकि करीब 40 हजार तुर्क मुस्लिम हैं. मुस्लिम राजपूत वोटर कुंदरकी में 45 हजार के आसपास हैं.यही वजह है कि अब तक हुए यहां हुए 13 विधानसभा चुनाव में नौ बार मुस्लिम तुर्क विधायक बने हैं तो चार बार सहसपुर राज परिवार के सदस्य जीते हैं.

ठाकुर और तुर्क मुस्लिमों के सिवा कोई दूसरा विधायक कुंदरकी में नहीं बन सका. मुस्लिम बहुल सीट होने के चलते कुंदरकी सीट बीजेपी के लिए काफी मुश्किल भरी रही है. लेकिन भूपेन्द्र चौधरी को सीएम योगी के करिश्मे पर भरोसा है. उनका दावा है, जैसे रामपुर में सीएम योगी के करिश्मे से आकाश सक्सेना ने आजम खान के वर्चस्व को तोड़ने में सफल रहे थे वैसे ही भाजपा भी कुंदरकी में जीत हासिल करेगी.

इस्लामिक अंदाज में वोट मांग रहे भाजपा प्रत्याशी

फिलहाल कुंदरकी में भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह मुस्लिम इलाकों में पूरी तरह से इस्लामिक अंदाज में वोट मांग रहे हैं. उनके साथ में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कुंवर बासित अली भी क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इन लोग क्षेत्र के मुस्लिम राजपूत इलाकों पर खास फोकस कर रहे हैं.

कुंवर बासित अली क्षेत्र के मुस्लिमों को खुदा की शपथ दिलाकर और हाथ उठाकर यह वादा करवा रहे हैं कि वह इस चुनाव में रामवीर को ही वोट देंगे. ठाकुर रामवीर मुस्लिम इलाकों में सर पर नमाजी  टोपी और कंधे पर चादर ओढ़ कर मुसलमानों का वोट माँग रहे हैं. उनका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

सपा से मिल रही तगड़ी टक्कर

फिलहाल सपा प्रत्याशी पूर्व विधायक हाजी रिजवान उन्हे तगड़ी चुनौती दे रहे हैं. जबकि हारी रिजवान के मुस्लिम मतों में सेंध लगाने के लिए बसपा के  रफत उल्ला उर्फ छिद्दा और ओवैसी की एआईएमआईएम से मोहम्मद वारिस चुनाव मैदान में हैं. ये दोनों नेता बहुत मेहनत कर रहे हैं लेकिन इनके पक्ष में ना तो बसपा का कोई बड़ा नेता यहां प्रचार करने पहुंचा है और ही एआईएमआईएम से.

इस कारण उन्हें और चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी (आसपा) से चुनाव मैदान में उतरे हाजी चांद बाबू को चुनावी रेस से बाहर बताया जा रहा है. ऐसे मे अब इस सीट पर भाजपा और सपा के प्रत्याशी के बीच ही चुनावी मुक़ाबला हो रहा है. अखिलेश यादव और सीएम योगी इस सीट पर चुनाव प्रचार करने आ चुके हैं. मुस्लिम बाहुल्य सीट होने के करना यहां सपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल है.

सपा प्रत्याशी से ठाकुर रामवीर को तगड़ी टक्कर मिल रही है. जबकि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का दावा है कि इस सीट पर योगी के करिश्मे से भाजपा को जीत हासिल होगी. ऐसे में अब यह देखना है कि भाजपा क्या कुंदरकी में मुस्लिम राजपूतों को साधकर कमल खिलाने में कामयाब होगी या सपा का झंडा फिर से इस सीट पर फहराएगा.

Web Title: UP Assembly bypolls 12 candidates Kundarki seat BJP confidence in CM Yogi BJP Thakur Ramveer Singh faces SP's Haji Rizwan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे