यूपी: हरदोई में सपा दफ्तर में लगी मुलायम सिंह की 6 फुट ऊंची मूर्ति, नगर पालिका परिषद के 'अवैध निर्माण' के नोटिस पर हटाई गई, जानिए क्या था पेंच

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 26, 2023 04:28 PM2023-09-26T16:28:47+5:302023-09-26T16:35:07+5:30

उत्तर प्रदेश शासन ने हरदोई में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में दिवंगत संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छह फुट ऊंची प्रतिमा को हटवा दिया है।

UP: 6 feet high statue of Mulayam Singh installed in SP office in Hardoi, removed on notice of 'illegal construction' of Municipal Council, know what was the catch | यूपी: हरदोई में सपा दफ्तर में लगी मुलायम सिंह की 6 फुट ऊंची मूर्ति, नगर पालिका परिषद के 'अवैध निर्माण' के नोटिस पर हटाई गई, जानिए क्या था पेंच

फाइल फोटो

Highlightsउत्तर प्रदेश शासन ने सपा दफ्तर में लगी दिवंगत मुलायम सिंह की मूर्ति हटवाई नगर परिषद ने बताया कि सपा के जिला दफ्तर में मूर्ति अवैध रूप से लगाई गई थी नगर परिषद ने बताया कि नगर निकाय की आवंटित दुकानों को मिलाकर खोला गया था सपा दफ्तर

हरदोई: उत्तर प्रदेश शासन ने हरदोई में समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय में दिवंगत संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छह फुट ऊंची प्रतिमा को हटवा दिया है। इस संबंध में नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सपा के जिला दफ्तर में अवैध रूप से दिवंगत मुलायम सिंह की प्रतिमा लगाई गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि नगर पालिका परिषद कार्यालय के निकट सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने एक चबूतरे पर उस प्रतिमा की स्थापना कराई थी। नगर निगम ने प्रतिमा पर संज्ञान लेते हुए 23 सितंबर को वीरेंद्र यादव को नोटिस जारी किया था और उसे पार्टी दफ्तर के प्रवेश द्वार पर चिपकाया भी था।

नगर पालिका परिषदकी ओर से जारी की गई नोटिस के मुताबिक सपा कार्यालय को 24 घंटे का समय दिया गया था कि अवैध रूप से स्थापित मुलायम सिंह की प्रतिमा को हटा दिया जाए अन्यथा उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

इस पूरे प्रकरण पर सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन जिला उपाध्यक्ष अलंकर सिंह ने जरूर कहा कि पार्टी सदस्यों ने 10 लाख रुपये इकट्ठा करके मुलायम सिंह की मूर्ति बनवाई थी।

उन्होंने कहा, "नगर पालिका परिषद ने हम पर दबाव बनाकर मूर्ति को हटवाया है। शासन की ओर से नोटिस जारी होने के बाद हमने खुद ही 23 सितंबर को मूर्ति हटा दी।"

नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी विनोद कुमार सोलंकी ने बताया कि नगर निकाय द्वारा आवंटित आठ दुकानों को मिलाकर सपा कार्यालय खोला गया है। उन्होंने कहा, "बिना अनुमति के वहां एक हॉल और एक कमरे का निर्माण किया गया था। बिना अनुमति के वहां कोई मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती है। नोटिस के बाद उन्होंने खुद ही प्रतिमा को हटा दिया है।

Web Title: UP: 6 feet high statue of Mulayam Singh installed in SP office in Hardoi, removed on notice of 'illegal construction' of Municipal Council, know what was the catch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे