UP: मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले क्षेत्र के 2 और लोग कोरोना संक्रमित, एक पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव

By अनुराग आनंद | Published: April 25, 2020 03:50 PM2020-04-25T15:50:06+5:302020-04-25T15:50:06+5:30

शनिवार को मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित तीन लोगों के पाए जाने की पुष्टि हुई, जिसमें एक पुलिस कर्मी हैं।

UP: 2 people from the area who attacked the Health Department team in Moradabad infected Corona, a policeman also positive | UP: मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने वाले क्षेत्र के 2 और लोग कोरोना संक्रमित, एक पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsनवाबपुरा क्षेत्र के लोगों के संपर्क में आए नागफनी पुलिस स्टेशन थाने के 73 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है।इससे पहले मुराबाद में स्वास्थ्य विभाग पर हमला करने वाले आरोपियों में से पांच कोरोना संक्रमित पाए गए।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में मेडिकल टीम और पुलिस पर पत्थरबाजी करने वाले क्षेत्र के दो लोग व एक पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले हमला करने वाले नवाबपुरा क्षेत्र के पांच आरोपी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। 

आज तक के मुताबिक, इनमें से एक की मौत हो चुकी है। मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एमसी गर्ग ने शनिवार को बताया कि मृतक के भाई की भी कोरोना संक्रमित होने पर इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।  मृतक नवाबपुरा क्षेत्र का रहने वाला था, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला किया गया था।

बता दें कि नवाबपुरा क्षेत्र के लोगों के संपर्क में आए नागफनी पुलिस स्टेशन थाने के 73 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। इन सभी पुलिसवालों को जिले के अलग-अलग होटलों में क्वॉरेंटाइन कर रखा गया है।  73 पुलिसकर्मियों को क्वॉरेंटाइन किए जाने के बाद इलाके में हड़कंप है। पुलिस अब उन पांच संक्रमित पाए गए लोगों को भी क्वॉरेंटाइन करने वाली है। ये पांचों कोरोना संक्रमित पाए गए उन 17 गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शामिल हैं। जिन्हे पुलिस ने 15 अप्रैल को मेडिकल टीम और पुलिस पर पत्थरबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। 

मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने कहा कि सभी 73 पुलिस कर्मियों को अलग-अलग जगहों पर क्वॉरेंटाइन किया गया है। इसके साथ ही उनके नमूनों को टेस्ट के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा, "हमारे पास नागफनी पुलिस स्टेशन में स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त स्टाफ है।"

मुरादाबाद पथराव मामले में पुलिस ने 17 लोगों को किया गिरफ्तार, 7 महिलाएं भी शामिल
मुरादाबाद जिले में 15 अप्रैल को पथराव मामले में मेडिकल टीम और पुलिस के 4 लोग जख्मी हो गए थे। इस मामले में सात महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

पुलिस ने आरोपियों की पहचान ड्रोन कैमरे की मदद से की थी। लॉकडाउन की वजह से यूपी में पुलिस ड्रोन की मदद से लोगों पर नजर रख रही है। पुलिस का कहना है कि 

Web Title: UP: 2 people from the area who attacked the Health Department team in Moradabad infected Corona, a policeman also positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे