UP 16 IAS Transfer: यूपी में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 16 आईएएस अफसरों को किया ट्रांसफर, जानें किसे मिला है कौन सा पद

By आजाद खान | Published: May 2, 2022 07:32 AM2022-05-02T07:32:23+5:302022-05-02T07:38:22+5:30

UP 16 IAS Transfer: आपको बता दें कि संजीव मित्तल को जहां राजस्व परिषद के अध्यक्ष बनाया गया है, वहीं अरविंद कुमार को औद्योगिक विकास आयुक्त को संभालने को कहा गया है।

UP 16 IAS Transfer Big administrative reshuffle happened in UP Yogi government transferred 16 IAS officers know who got which post | UP 16 IAS Transfer: यूपी में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 16 आईएएस अफसरों को किया ट्रांसफर, जानें किसे मिला है कौन सा पद

UP 16 IAS Transfer: यूपी में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, योगी सरकार ने 16 आईएएस अफसरों को किया ट्रांसफर, जानें किसे मिला है कौन सा पद

Highlightsयूपी सरकार ने रविवार को 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस तबादले में कुछ कम चर्चित के साथ कुछ फेमस नाम भी शामिल है। कानून व्यवस्था को लेकर यह तबादले किए गए है।

UP 16 IAS Transfer:उत्तर प्रदेश में रविवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। राज्य के 16 आईएएस अधिकारी ऐसी है जिनके तबादले किए गए हैं। यूपी सरकार ने जिनके तबादले किेए हैं, उनके नाम कुछ इस प्रकार है। इस तबादले के बाद संजीव मित्तल राजस्व परिषद के अध्यक्ष बनाए गए। वहीं अरविंद कुमार को औद्योगिक विकास आयुक्त को संभालने को कहा गया है। नरेंद्र भूषण को प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी का पद दिया गया है। वहीं अगर हम बात करेंगे मेरठ के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह की तो इन्हें सीईओ ग्रेटर नोएडा का अतिरिक्त चार्ज मिला है। इसके साथ नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव आवास व शहरी नियोजन का पद दिया गया है। बेसिक शिक्षा को संभालने की जिम्मेदारी दीपक कुमार को दी गई है जिन्हें प्रमुख सचिव का पद दिया गया है। 

कुछ और अधिकारियों को मिले है नए पद

वहीं अगर हम बात करेंगे प्राविधिक शिक्षा एवं व्यवसायिक शिक्षा व कौशल विकास की तो इसे संभालने के लिए प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा को दिया गया है। राजस्व के प्रमुख सचिव के तौर पर सुधीर गर्ग को यह नया पद मिला है। इसके साथ रजनीश दुबे को नगर विकास के पद से हटाकर अपर मुख्य सचिव दुग्ध विकास मत्स्य पशुधन व समन्वय विभाग में तबादला किया गया है। अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास पंचायती राज के साथ कृषि उत्पादन आयुक्त के नए पद को संभालने के लिए मनोज कुमार सिंह को चुना गया है। 

 प्रमुख सचिव परिवहन के पद का एल वेंकटेश्वरलू को मिला है भार

अमृत अभिजात को प्रमुख सचिव नगर विकास व नगरीय रोजगार बनाया गया। वहीं राजेश कुमार सिंह प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग बने। परिवहन के प्रमुख सचिव की अगर बात करें तो इसका जिम्मा एल वेंकटेश्वरलू को दिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन व प्रबंधन अकैडमी के डायरेक्टर के तौर पर नीना शर्मा को पद संभालने का भार दिया गया है। जहां एम देवराज को प्रमुख सचिव ऊर्जा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया, वहीं अपर मुख्य सचिव संस्थागत वित्त के लिए राधा एस चौहान को चुना गया है। 

Web Title: UP 16 IAS Transfer Big administrative reshuffle happened in UP Yogi government transferred 16 IAS officers know who got which post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे