UP Board 10th Results 2018: इन आसान टिप्स से देख सकते हैं यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट, नहीं होगी समस्या

By धीरज पाल | Published: April 26, 2018 01:25 PM2018-04-26T13:25:20+5:302018-04-26T13:28:01+5:30

UP Board 10th Results 2018: यूपी बोर्ड (UP Board Results 2018) 10वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल रविवार को घोषित किए जाएंगे। यदि यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्र अपने रिजल्ट आसानी से देखना चाहते हैं तो उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in या SMS के जरिए प्राप्त कर सकते हैं।

UP 10th Results 2018: UP High School Result 2018 Uttar Pradesh Board Date & Time | UP Board 10th Results 2018: इन आसान टिप्स से देख सकते हैं यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट, नहीं होगी समस्या

UP Board 10th Results 2018

इलाहाबाद, 26 अप्रैल: यूपी बोर्ड एग्जाम के बाद हर छात्र को अपने रिजल्ट का इंतजार होता है। यूपी बोर्ड (UP Board Results 2018) 10वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल रविवार को घोषित किए जाएंगे। यूपी बोर्ड (UP Board Results 2018) रिजल्ट आने में महज दो से तीन दिन बाकी है। ऐसे में यूपी बोर्ड 10वीं के छात्रों के बीच रिजल्ट को लेकर खूब चर्चाएं हो रही होंगी। यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र रिजल्ट को देखने के लिए अभी से उतावले हो रहे होंगे और अभी से ही रिजल्ट देखने की तैयारियां भी शुरू कर दी होगी।

बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं के छात्र अगर अपना रिजल्ट ( UP Board Result 2018) आसानी से देखना चाहते हैं तो उन्हें नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। इतना ही नहीं यूपी बोर्ड 10वीं के छात्रों को रिजल्ट देखने कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस तरह से यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्र अपने रिजल्ट आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।  

यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 देखने के लिए इन स्टेप को फॉलो करें (UP Board Class 10th Results 2018)-  

- सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in पर लॉगइन करें।
- इसके बाद आपको रिजल्ट के दो लिंक आएंगे। पहला यूपी 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP High School Results 2018) और यूपी बोर्ड 12वीं/इंटरमीडिएट रिजल्ट 2018 (UP Intermediate Results 2018)।
- आपको यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP 10th Result) के लिंक पर क्लिक करें। 
-  अगले पेज पर अपना रोल नंबर डालें और सब्‍मिट करें।
-  रोल नंबर सब्‍मिट करने के बाद आपका यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 (10th Result UP Board) आपके सामने स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- रिजल्‍ट देखने के बाद भविष्‍य के लिए आप अपनी यूपी बोर्ड हाईस्कूल  रिजल्‍ट 2018 (UP High School Result 2018) मार्कशीट का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UP Boards Reults 2018: यूपी बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट को सबसे पहले देखने के लिए यहां करें क्लिक

यदि यूपी बोर्ड हाईस्कूल के रिजल्ट (UP Board Class 10th Results 2018 मोबाइल पर देख रहें हैं तो-  

यूपी बोर्ड हाईस्कूल के छात्र रिजल्ट (UP Board Class 10th Results 2018) यदि अपने मोबाइल (एंड्राएड) पर देख रहे हैं तो छात्र सबसे पहले यूपी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं। उसके बाद यूपी बोर्ड 10वीं/हाईस्कूल रिजल्ट 2018 (UP 10th Result) के लिंक पर क्लिक करें। अपना डिटेल (रोल नंबर) भरने के बाद सब्मिट करें। जब रिजल्ट (UP Board Class 10th Results 2018) मोबाइल के डिस्प्ले में शो करने लगे तो उसे पीडीफ फार्मेट में डाउनलोड कर सुरक्षित कर सकते हैं या रिजल्ट (UP Board Class 10th Results 2018) का स्क्रीनशॉट भी ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- अंतिम चरण में यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, 29 अप्रैल को upresults.nic.in पर करें चेक

SMS कर प्राप्त कर सकते हैं  रिजल्ट (UP Board High School Result 2018)

UP Board Result 2018: छात्र अपना रिजल्ट SMS के जरिये भी प्राप्त कर सकते हैं। छात्र को अपने मोबाइल पर बस टाइप करना है UP10ROLLNUMBER to 56263 or SMS – UP12ROLLNUMBER – और 56263 नंबर पर भेज दें।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) ने यूपी बोर्ड के 10 वें परिणाम 2018 और यूपी बोर्ड 12 वीं के परिणाम 2018 को हर साल ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और एसएमएस के माध्यम से घोषित किया है। इस साल लगभग 34,04,571 छात्र यूपी 10 वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए बैठे थे, जो 6 फरवरी से 22 फरवरी 2018 तक आयोजित किए गए थे। 

रिजल्ट देखते वक्त यूपी बोर्ड हाईस्कूल/इंटर छात्र को इन बातों का ध्यान रखें- 

1. छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही देंखे। 
2. अगर छात्र यूपी बोर्ड हाईस्कूल का रिजल्ट किसी अन्य साइट पर जाकर देख रहे हैं तो आपको स्लो नेटवर्क या सर्वर जैसी समस्या आ सकती है। 
3. अगर  छात्र ट्रैफिक की वजह से आप रिजल्ट नहीं देख पा रहे हैं या साइट खुलने में दिक्कत आ रही हैं तो अन्य वेबसाइट जैसे  upresults.nic.in, upmsp.edu.in  या manabadi.com  पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके बावजूद भी ट्रैफिक की वजह से साइट नहीं खुल रही है तो थोड़ा इंतजार कर लें। बोर्ड ने बताया कि ऐसी स्थिति में बोर्ड की पूरी कोशिश है कि कोई भी ऐसी दिक्कत आने पर टेक्निकल स्टाफ उसे जल्द से जल्द दूर कर दें। 
 

English summary :
UP Board Result 2018: Uttar Pradesh Madhyamik Shiksha Parishad (UPMSP) has confirmed the UP Board Result 2018 date and time for UP Board Class 10 Results 2018, UP Board High School Result 2018 and UP 10th Result 2018. As per the information available on the official website of UPMSP upmsp.edu.in, the board will be announcing the UP Board Result 2018 such as UP 10th Result 2018/ UP High School Results 2018 / UP Board Matric Results 2018 on 29th April 2018 at 12:30 PM.Lakhs of Candidates appeared for Uttar Pradesh board examination can check their UP Board Class 10th Result 2018 / high school result up board through board official websites upmsp.edu.in, upmspresults.up.nic.in and by registering on third party website upresults.nic.in as well.UP Board Students can also check their UP Board Results 2018 through Mobile: For UP 10th Class / High School Result 2018 type UP10ROLLNUMBER and send to 56263 & for UP 12th Class / Intermediate Result 2018 type UP10ROLLNUMBER and send to 56263


Web Title: UP 10th Results 2018: UP High School Result 2018 Uttar Pradesh Board Date & Time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे