UNSC में भारत ने दी चीन को कूटनीतिक मात, कश्मीर पर चर्चा की मांग को लेना पड़ा वापस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2019 08:40 AM2019-12-18T08:40:00+5:302019-12-18T08:47:33+5:30

अन्य देशों ने पुष्टि की कि चीन ने इस मामले में विशेषाधिकार होने के बावजूद बल व बुद्धि के बीच बुद्धि को ही चुना है। फ्रांसीसी राजनयिक सूत्रों ने कहा, “सुरक्षा परिषद में आज कश्मीर पर चर्चा नहीं की जाएगी

UNSC members force China to bury request for K-debate | UNSC में भारत ने दी चीन को कूटनीतिक मात, कश्मीर पर चर्चा की मांग को लेना पड़ा वापस

चीन की मांग के बाद मंगलवार को सुरक्षा परिषद की बैठक में कश्मीर पर चर्चा होनी थी। 

Highlightsफ्रांसीसी राजनयिक सूत्रों ने कहा किहमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है, कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए।चीन की मांग के बाद मंगलवार को सुरक्षा परिषद की बैठक में कश्मीर पर चर्चा होनी थी। 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रमुख सदस्यों के विरोध के बाद चीन ने चुपचाप कश्मीर पर चर्चा के लिए अपना अनुरोध वापस ले लिया है। आपको बता दें कि चीन की मांग के बाद मंगलवार को सुरक्षा परिषद की बैठक में कश्मीर पर चर्चा होनी थी। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, भारत सरकार इस मामले पर बेहद चुस्त-दुरुस्त रही। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, "भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सदस्य नहीं है, इसलिए हम उस संगठन की चर्चा में हिस्सा नहीं ले सकते हैं। जब तक की अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया नहीं जाए।"

हालांकि, अन्य देशों ने पुष्टि की कि चीन ने इस मामले में विशेषाधिकार होने के बावजूद बल व बुद्धि के बीच बुद्धि को ही चुना है। फ्रांसीसी राजनयिक सूत्रों ने कहा, “सुरक्षा परिषद में आज कश्मीर पर चर्चा नहीं की जाएगी। हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है। कश्मीर मुद्दे को द्विपक्षीय रूप से व्यवहार किया जाना चाहिए। हमने  न्यूयॉर्क समेत कई जगहों पर इस पर हाल भी ये बात कही है।”
 

Web Title: UNSC members force China to bury request for K-debate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे