उन्नाव रेपः आपराधिक घटनाओं पर बोले योगी सरकार के मंत्री- 100% अपराध खत्म करने का आश्वासन भगवान राम भी नहीं दे पाएं होंगे  

By रामदीप मिश्रा | Published: December 5, 2019 06:14 PM2019-12-05T18:14:49+5:302019-12-05T18:14:49+5:30

उन्नावः रेप पीड़िता को आग के हवाले करने वाले सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना बिहार थानाक्षेत्र के सिंदुपुर गांव की है। आग से 90 फीसदी झुलसी पीड़िता का इलाज लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कराया जा रहा है।

Unnao rape: UP Minister Ranvendra Pratap Singh controversial statement over crime control in state | उन्नाव रेपः आपराधिक घटनाओं पर बोले योगी सरकार के मंत्री- 100% अपराध खत्म करने का आश्वासन भगवान राम भी नहीं दे पाएं होंगे  

File Photo

Highlightsउत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गुरुवार (05 दिसंबर) को बलात्कार पीड़िता को कुछ लोगों ने जिंदा जलाने के लिए आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। च यूपी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश मंत्री ने अजीबो-गरीब बयान दिया है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गुरुवार (05 दिसंबर) को बलात्कार पीड़िता को कुछ लोगों ने जिंदा जलाने के लिए आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। अस्पताल में भर्ती पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस बीच यूपी में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर प्रदेश मंत्री ने अजीबो-गरीब बयान दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा, 'जब समाज है तो समाज में ये कह देना कि 100 फीसदी अपराध नहीं होगा, ये आश्वासन मुझे नहीं लगता कि भगवान राम भी दे पाए होंगे। लेकिन, अपराध हुआ है तो वह जेल जाएगा और सजा मिलेगी।'


हालांकि उन्नाव जिले में घटना सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह पीड़िता का सरकारी खर्च पर हरसंभव इलाज करवाएं। बता दें, घटना को अंजाम देने वाले सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना बिहार थानाक्षेत्र के सिंदुपुर गांव की है। आग से 90 फीसदी झुलसी पीड़िता का इलाज लखनऊ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में कराया जा रहा है। उसकी हलात बहुत गंभीर है। 

पुलिस का कहना है कि घटना के वक्‍त पीड़िता अपने मुकदमे की पैरवी में रायबरेली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने बैसवारा स्‍टेशन जा रही थी तभी गौरा मोड़ बिहार मौरांवा मार्ग पर आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। 

बीघापुर के क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पांचों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सपा और कांग्रेस ने इस घटना को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। 

Web Title: Unnao rape: UP Minister Ranvendra Pratap Singh controversial statement over crime control in state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे