Unlock-1: महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों से दूसरे राज्य की यात्रा पर जारी रहेगा प्रतिबंध

By भाषा | Published: June 1, 2020 06:30 AM2020-06-01T06:30:37+5:302020-06-01T06:30:37+5:30

केन्द्र द्वारा लोगों के बीच अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगी पाबंदियों को हटाये जाने की अनुमति दिये जाने के बाद महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु जैसे राज्यों और पूर्वोत्तर में शामिल कुछ राज्यों ने लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति के बाद अंतरराज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध जारी रखने का रविवार को फैसला किया।

Unlock-1: Ban on travel from other states to Maharashtra and Tamil Nadu | Unlock-1: महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों से दूसरे राज्य की यात्रा पर जारी रहेगा प्रतिबंध

Unlock-1: महाराष्ट्र और तमिलनाडु समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों से दूसरे राज्य की यात्रा पर जारी रहेगा प्रतिबंध

नई दिल्ली। केन्द्र द्वारा लोगों के बीच अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगी पाबंदियों को हटाये जाने की अनुमति दिये जाने के बाद महाराष्ट्र तथा तमिलनाडु जैसे राज्यों और पूर्वोत्तर में शामिल कुछ राज्यों ने लॉकडाउन के चौथे चरण की समाप्ति के बाद अंतरराज्यीय यात्रा पर प्रतिबंध जारी रखने का रविवार को फैसला किया। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या सबसे अधिक है। राजस्थान और तेलंगाना जैसे राज्यों ने घोषणा की कि वे ‘अनलॉक-1’ के तहत ढील दिये जाने के रूप में अंतरराज्यीय आवाजाही की अनुमति देंगे।

कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण लगभग दो महीने से इस तरह का यात्रा प्रतिबंध लगा हुआ है। कर्नाटक सरकार ने निरूद्ध क्षेत्र को छोड़कर लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से छूट देने का रास्ता साफ करते हुए रविवार को लोगों और सामान की राज्य के अंदर और अंतरराज्यीय आवाजाही पर लगी रोक हटा दी। उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि अंतरराज्यीय यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन दिल्ली से सटे लोगों की आवाजाही पर फैसला गाजियाबाद और नोएडा के जिला प्रशासनों पर छोड़ दिया। हालांकि, राज्य ने अपनी अंतरराज्यीय बस सेवा को फिर से शुरू नहीं किया है। ओडिशा सरकार ने कहा कि अंतरराज्यीय बस सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए मार्ग प्रशस्त करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने यहां ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन सभी राज्यों को पत्र भेजे गए हैं जिनका ओडिशा के साथ बस संपर्क है और उनसे अंतरराज्यीय सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए उनकी प्रतिक्रिया जानी गई है। पश्चिम बंगाल, गुजरात और कई अन्य राज्यों की सरकारों को अभी इस मुद्दे पर फैसला लेना है। गृह मंत्रालय ने शनिवार को ‘अनलॉक 1’ के तहत शनिवार को पाबंदियों को हटाने की घोषणा की थी। महाराष्ट्र सरकार ने कहा, ‘‘फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों जैसे व्यक्तियों की अंतरराज्यीय और अंतर-जिला आवाजाही को जारी रखा जायेगा।’’ महाराष्ट्र में लॉकडाउन की अवधि को 30 जून तक बढ़ाया है। राज्य सरकार ने तब तक ट्रेन और घरेलू हवाई यात्रा द्वारा यात्री आवाजाही शुरू नहीं करने का निर्णय है जब तक कि विशेष रूप से अलग-अलग आदेशों और मानक संचालन प्रक्रिया के माध्यम से अनुमति नहीं दी जाती है। सरकार ने कहा कि हालांकि चिकित्सा पेशेवरों, स्वच्छता कर्मियों और एम्बुलेंसों के लिए अंतरराज्यीय आवाजाही की अनुमति दी गई है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा कि अंतरराज्यीय बस परिवहन और मेट्रो और उपनगरीय ट्रेन सेवाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अंतर-क्षेत्र और अंतरराज्यीय यात्रा के लिए ई-पास अनिवार्य होगा। पूर्वोत्तर राज्यों में मेघालय ने लॉकडाउन की अवधि को छह जून तक बढ़ा दिया है और वाहनों की अंतर-जिला और अंतरराज्यीय आवाजाही पर प्रतिबंध जारी रखे है। मिजोरम सरकार ने भी कहा कि यात्रियों को ले जाने वाले वाहनों की सभी अंतरराज्यीय या सीमा-पार आवाजाही प्रतिबंधित रहेंगी। मेघालय में कोरोना वायरस के 27 जबकि मिजोरम में एक मामला सामने आया है। कर्नाटक के मुख्य सचिव टी एम विजय भाष्कर ने एक आदेश जारी करते हुए कहा, ‘‘लोगों और सामानों की अंतरराज्यीय आवाजाही और राज्य के भीतर आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा।’’

राजस्थान सरकार द्वारा जारी नये दिशा निर्देशों के अनुसार व्यक्तियों और वस्तुओं के अंतराज्यीय एवं राज्य के अंदर आवागमन पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। ऐसे आवागमन के लिये पृथक से स्वीकृति/अनुज्ञा/पास की आवश्यकता नहीं होगी। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे है लेकिन दिल्ली सरकार के अधिकारियों का कहना है कि नोएडा, गाजियाबाद, गुरूग्राम और अन्य एनसीआर शहरों से लोगों की अंतरराज्यीय आवाजाही के वह पक्ष में है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा में अधिकारियों ने कोविड-19 के मामले बढ़ने का हवाला देते हुए राष्ट्रीय राजधानी से प्रवेश पर रोक लगाई हुई है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने रविवार को नये दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा, ‘‘लोगों और वस्तुओं की अंतरराज्यीय और राज्य के भीतर आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है।’’ हालांकि अंतरराज्यीय बस सेवाओं का संचालन सरकार द्वारा नहीं किया जाएगा।

Web Title: Unlock-1: Ban on travel from other states to Maharashtra and Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे