कूचबिहार में तृणमूल नेता के पुश्तैनी घर में घुस कर अज्ञात लोगों ने चलाई गोली

By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:50 IST2021-07-18T21:50:46+5:302021-07-18T21:50:46+5:30

Unknown people opened fire after entering Trinamool leader's ancestral house in Cooch Behar | कूचबिहार में तृणमूल नेता के पुश्तैनी घर में घुस कर अज्ञात लोगों ने चलाई गोली

कूचबिहार में तृणमूल नेता के पुश्तैनी घर में घुस कर अज्ञात लोगों ने चलाई गोली

कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), 18 जुलाई पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में रविवार को तृणमूल कांग्रेस के जिला इकाई अध्यक्ष पार्थ प्रतिम रॉय के पैतृक घर में कथित तौर पर जबरन घुस कर कुछ अज्ञात लोगों ने गोलियां चलाईं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

संयोग से रॉय इस घर में नहीं रहते और कूचबिहार टाउन में रहते हैं। अधिकारी ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया, “कूचबिहार के जिरनपुर ब्लॉक एक में स्थित घर में रॉय के माता पिता , बड़े भाई, भाभी मौजूद थे जब तीन-चार बदमाश कार में आए, परिसर के सामने के गेट से आंगन में घुसे और कुछ गोलियां चलायीं। गेट अकसर खुला रहता है।”

गोलियां चलाने वाले कार में बैठकर भाग गए और घटनास्थल पर खोखे बरामद किये गए। तृणमूल नेता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि घटना में कौन लोग शामिल थे या वे किस मकसद से आए थे। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई अध्यक्ष मालती रवा रॉय ने इस घटना को सत्ताधारी दल के बीच अंदरूनी लड़ाई करार दिया है।

भाजपा नेता ने कहा, “इससे पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में किस प्रकार कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। तृणमूल कार्यकर्ता रॉय जैसे वृद्ध लोगों को भी निशाना बना रहे हैं।” पुलिस ने कहा कि घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अधिकारी ने कहा, “हम कार का पता लगाने और दोषियों को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हमें कुछ सुराग मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unknown people opened fire after entering Trinamool leader's ancestral house in Cooch Behar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे