उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त की संत रविदास की प्रतिमा
By भाषा | Updated: October 26, 2021 13:55 IST2021-10-26T13:55:17+5:302021-10-26T13:55:17+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त की संत रविदास की प्रतिमा
मुजफ्फरनगर, 26 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा संत रविदास की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। यह प्रतिमा करीब 60 साल पुराने एक मंदिर में स्थापित थी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
यह घटना सोमवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के वाहेलना गांव की है।
वाहेलना पुलिस चौकी के प्रभारी संजय आर्य के मुताबिक इस घटना के सिलसिले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
घटना के बाद लोग एकत्र हो गए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने लोगों को शांत कर मंदिर में संत रविदास की नयी प्रतिमा लगवाने का आश्वासन दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।