हरियाणा में विश्वविद्यालय 16 नवम्बर से खुलेंगे

By भाषा | Updated: November 2, 2020 20:46 IST2020-11-02T20:46:41+5:302020-11-02T20:46:41+5:30

Universities to open in Haryana from 16 November | हरियाणा में विश्वविद्यालय 16 नवम्बर से खुलेंगे

हरियाणा में विश्वविद्यालय 16 नवम्बर से खुलेंगे

चंडीगढ़, दो नवम्बर हरियाणा सरकार ने 16 नवंबर से कॉलेज और विश्वविद्यालय खोलने का फैसला किया है, जबकि सोमवार से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गईं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी कॉलेज और विश्वविद्यालयों को आधिकारिक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए 16 नवंबर से खोलने का फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा कि शैक्षणिक कर्मचारी संस्थानों में मौजूद रहेंगे।

अधिकारी ने कहा कि यदि किसी छात्र को अपनी शंकाओं को स्पष्ट करने की आवश्यकता होगी तो वह सामाजिक दूरी और कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कॉलेज जाकर उन्हें दूर कर सकता है।

Web Title: Universities to open in Haryana from 16 November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे