आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चों का अनोखा प्रदर्शन, हाथ जोड़कर पानी में खड़े होकर सीएम जगन मोहन रेड्डी से की यह अपील

By आजाद खान | Published: October 21, 2022 03:15 PM2022-10-21T15:15:51+5:302022-10-21T15:44:41+5:30

बताया जा रहा है कि एक विवाद में नदी पर पुल से जुड़ने वाली सड़क का एक छोटा सा हिस्सा अभी तक पूरा नहीं हुआ है। इस कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कत हो रही है।

Unique appeal ap tribal children standing water folded hands CM Jagan Mohan Reddy varaha river | आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चों का अनोखा प्रदर्शन, हाथ जोड़कर पानी में खड़े होकर सीएम जगन मोहन रेड्डी से की यह अपील

आंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चों का अनोखा प्रदर्शन, हाथ जोड़कर पानी में खड़े होकर सीएम जगन मोहन रेड्डी से की यह अपील

Highlightsआंध्र प्रदेश के आदिवासी बच्चों के अनोखा प्रदर्शन का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे किताब लिए हुए सीएम जगन रेड्डी से सड़क बनवाने की अपील कर रहे है। ये बच्चे पानी में खड़े होकर अपनी बात रख रहे है।

अमरावती:आंध्र प्रदेश के नरसीपट्टनम नगर पालिका के लिंगपुरम गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वरहा नदी में कुछ बच्चे खड़े सीएम जगन मोहन रेड्डी से रोड़ बनवाने की अपील कर रहे है। 

जारी वीडियो में कुछ बच्चों को देखा गया है जो हाथ जोड़ कर सीएम जगन मोहन रेड्डी से अपील कर रहे है। 

वीडियो में क्या दिखा

वायरल इस वीडियो में यह देखा गया है कि कुछ आदिवासी बच्चे जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों ही शामिल थी आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी से कुछ अपील कर रही है। वे पानी में खड़े हो कर हाथ जोड़े हुए है और अपनी बात कह रहे है। बच्चों को स्कूल ड्रेस में देखा गया है और उनके हाथ में किताबें भी देखी गई है। 

28 सेकेंड के इस वीडियो में  बच्चों ने यह अपील की है कि उनके गांव तक सड़क बनाई जा ताकि वे सही से स्कूल जा सके। बच्चों ने यह भी कहा कि उनके गांव में सड़क न होने के कारण बरसात में उन्हें काफी दिक्कत होती है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि लिंगपुरम गांव में करीब 500 आदिवासी रह रहे है। ऐसे में एक मुकदमेबाजी के चलते नदी के पुल का एक हिस्सा अभी तक बना नहीं है, इस कारण इलाके के बच्चों को वरहा नदी पार कर उन्हें स्कूल जाना पड़ता है। यही नहीं लिंगपुरम गांव की सड़क को लेकर भी इनकी शिकायत है और ये चाहते है कि सड़क भी पुल के साथ बन जाए। 

यह समस्या तब ज्यादा बढ़ जाती है जब बरसात का मौसम आ जाता है। ऐसे में पुल का हिस्सा नहीं बनने पर बच्चों ने इस अनोखे तरीके से इसे पूरा करने की अपील की है। गौरतलब है कि बच्चों ने जिला कलेक्टर के साथ सीएम जगन रेड्डी से भी इस पुल के साथ गांव के सड़क को भी बनाने की अपील की है। 
 

Web Title: Unique appeal ap tribal children standing water folded hands CM Jagan Mohan Reddy varaha river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे