कांग्रेस के 6 सर्जिकल स्ट्राइक के दावे पर बीजेपी का पलटवार, कहा-कुछ तो हुआ होगा जिससे आज पूरी सेना मोदी जी के साथ

By स्वाति सिंह | Published: May 2, 2019 06:22 PM2019-05-02T18:22:05+5:302019-05-02T18:22:05+5:30

लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव शुक्ला ने गुरुवार को दावा है कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।

Union Minister RS Rathore on Congress says 6 surgical strikes were conducted in our tenure | कांग्रेस के 6 सर्जिकल स्ट्राइक के दावे पर बीजेपी का पलटवार, कहा-कुछ तो हुआ होगा जिससे आज पूरी सेना मोदी जी के साथ

एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।

Highlightsकांग्रेस का दावा, मनमोहन सिंह के कार्यकाल में 6 बार हुआ था सर्जिकल स्ट्राइक । 19 जून 2008 को पुंछ जिले में भटकल पुंज में हुआ था।

कांग्रेस के 6 सर्जिकल स्ट्राइक के दावे के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता और केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर पलटवार किया है।उन्होंने कहा 'हम फौज में नहीं थे, ना ही हमें पता है कि क्या हुआ क्या नहीं। लेकिन आज के समय में हमारी सेना हमारी पार्टी और पीएम मोदी के साथ खड़ी है। ऐसे ही नहीं कोई किसी के साथ खड़ा होता है। हम जानते है वह क्या होता था।'

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता राजीव शुक्ला ने गुरुवार को दावा है कि यूपीए सरकार के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी।

उन्होंने बताया कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान 6 बार जबकि अटल बिहारी वाजपेयी के सरकार के दौरान दो बार सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था।

इसके साथ ही उन्होंने एनडीए सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग सिर्फ एक सर्जिकल स्ट्राइक कर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं।  राजीव शुक्ला ने इसकी विस्तार में जानकारी देते हुए कहा कि 19 जून 2008 को पुंछ जिले में भटकल पुंज में हुआ था।

इसके बाद की कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक पर ये तथ्य दिए -

- 30 अगस्त से 1 सितंबर 2011- शारदा सेक्टर, केल में नीलम रिवर वैली
- 6 जनवरी 2013- सावन पत्र चेकपोस्ट
- 27 से 28 जुलाई 2013- नाजपीर सेक्टर
- 6 अगस्त 2013- नीलम वैली
- 14 जनवरी 2014- तत्कालीन सेनाध्यक्ष बिक्रम सिंह ने 23 दिसंबर 2013 के एक सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया था। 

इसके अलावा कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनमोहन सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक का कभी राजनीतिकरण नहीं किया, जबकि मौजूदा सरकार चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान इस बात की खूब वाहवाही लूट रही है। 
 

Web Title: Union Minister RS Rathore on Congress says 6 surgical strikes were conducted in our tenure