सड़क पर खड़ी या गलत तरीके से गाड़ी पार्क की फोटो भेजने वालों को सरकार देगी इतना इनाम, जानिए क्या है नितिन गडकरी का 'नया कानून'

By आजाद खान | Published: June 17, 2022 07:37 AM2022-06-17T07:37:31+5:302022-06-17T07:42:25+5:30

Law for Parking Vehicle in India: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि वे अपने घर में 12 गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह बनाया है और वह कभी भी गाड़ी को बाहर में पार्क नहीं करते है।

Union Minister Road Transport Highways Nitin Gadkari says people who send wrongly parked vehicle photo will get rs 500 reward new delhi | सड़क पर खड़ी या गलत तरीके से गाड़ी पार्क की फोटो भेजने वालों को सरकार देगी इतना इनाम, जानिए क्या है नितिन गडकरी का 'नया कानून'

सड़क पर खड़ी या गलत तरीके से गाड़ी पार्क की फोटो भेजने वालों को सरकार देगी इतना इनाम, जानिए क्या है नितिन गडकरी का 'नया कानून'

Highlightsकेंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एक नए कानून लाने की बात कही है। इसके तहत आम लोगों को भी फायदा होगा।इससे देश की खासकर दिल्ली की पार्किंग की समस्या पर रोक लगेगा।

Law for Parking Vehicle in India: अगर आप गलत तरीके से सड़क पर गाड़ी पार्क करेंगे तो आपको एक हजार का जुर्माना देना पड़ेगा। जी हां, केन्द्र सरकार इस पर जल्द ही एक कानून लाने की बात कह रही है। इस बात की जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने गुरूवार को दी है। इस कानून और जुर्माने को बनाने के पीछे लोगों को गलत तरीके से गाड़ी पार्क करने को रोकने के लिए लाया जाएगा। दिल्ली में एक कार्यक्रम में शामिल होते हुए नितिन गडकरी ने इसके बारे में बताया है और कहा है कि इससे आम लोगों को भी फायदा होगा। 

नितिन गडकरी ने क्या कहा 

इस नए कानून पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि जो कोई भी सड़क पर गलत तरीके से गाड़ी पार्क करेगा और कोई इसका फोटो खींचकर सरकार को भेजेगा, उसे इनाम के तौर पर 500 रुपए दिए जाएगें। मामले में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपए दिए जाएंगे।’’ 

इसे ऐसे समझ लें कि अगर सरकार किसी से एक हजार का जुर्माना लेती है तो उसमें से 500 रूपए जुर्माने के तौर पर रखकर बाकी 500 रूपए इसकी जानकारी देने वालों को दे देगी। 

लोग अच्छे घर तो बनाते है पर पार्किंग नहीं बनाते- नितिन गडकरी

घर में पार्किंग पर बोलते हुए नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है।’’ मंत्री ने प्रोग्राम में यह कहा कि उन्हें इस बात से काफी दुख होता है कि लोग अच्छे घर तो बनाते है, लेकिन उसमें पार्किंग नहीं बनाते है और वह अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ा करते है। 

Web Title: Union Minister Road Transport Highways Nitin Gadkari says people who send wrongly parked vehicle photo will get rs 500 reward new delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे