लखीमपुर कांड के सूत्रधार हैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री : भाजपा नेता का आरोप

By भाषा | Published: October 14, 2021 07:51 PM2021-10-14T19:51:55+5:302021-10-14T19:51:55+5:30

Union Minister of State for Home is the mastermind of Lakhimpur incident: BJP leader's allegation | लखीमपुर कांड के सूत्रधार हैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री : भाजपा नेता का आरोप

लखीमपुर कांड के सूत्रधार हैं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री : भाजपा नेता का आरोप

बलिया (उत्तर प्रदेश), 14 अक्टूबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता राम इकबाल सिंह ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को लखीमपुर कांड की साजिश का सूत्रधार करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।

सिंह ने जिले के नगरा इलाके में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए लखीमपुर कांड के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा को जिम्मेदार ठहराया है।

उन्होंने कहा "घटना के कुछ दिन पहले, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के दिये गये धमकी भरे बयान ने ही आग में घी का काम किया है...। गृह राज्य मंत्री को किसानों से माफी मांगनी चाहिए थी, लेकिन वह अपने बेटे के बचाव में लगे हुए थे।"

उत्तर प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य और पूर्व विधायक सिंह ने पूर्व विधायक ने कहा, ‘‘गृह राज्य मंत्री के पुत्र ने गाड़ी से किसानों को रौद कर मार डाला। उच्चतम न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद ही उसे गिरफ्तार किया गया, मगर मिश्रा आज भी मंत्री की कुर्सी पर हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर नरेंद्र मोदी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।’’

उन्होंने एक सवाल के जबाब में कहा कि लखीमपुर कांड व गोरखपुर में कारोबारी हत्याकांड से भाजपा सरकार की ‘किरकिरी’ हुई है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना में भाजपा कार्यकर्ता भी मारे गए हैं। सरकार को उनकी भी सुधि लेनी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि इस घटना पर सरकार की बेरुखी से प्रदेश भर के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं।

पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा में दल के समर्पित कार्यकर्ताओं की स्थिति गिरमिटिया मजदूर जैसी हो गई है।

सिंह इससे पहले भी सरकार की आलोचना करते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister of State for Home is the mastermind of Lakhimpur incident: BJP leader's allegation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे