केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पत्रकार से की अभद्रता : पत्रकारों ने की राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग

By भाषा | Updated: December 15, 2021 19:26 IST2021-12-15T19:26:37+5:302021-12-15T19:26:37+5:30

Union Minister of State for Home committed indecency with the journalist: Journalists demanded action from the President | केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पत्रकार से की अभद्रता : पत्रकारों ने की राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने पत्रकार से की अभद्रता : पत्रकारों ने की राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), 16 दिसंबर लखीमपुर खीरी के तिकोनिया में अक्टूबर में हुई हिंसा के बाद विपक्ष के निशाने पर आए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा बुधवार को अपने बेटे के खिलाफ इस घटना के मुकदमे में धाराएं बढ़ाए जाने से संबंधित एक सवाल को लेकर पत्रकारों पर भड़क गए और उन्हें 'चोर' करार देते हुए धक्का-मुक्की की।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मामले को लेकर आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वीडियो के मुताबिक, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी जिले के ओइल इलाके में स्थित एक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने गए थे। वहां से बाहर निकलते वक्त एक निजी टीवी चैनल के पत्रकार ने उनसे उनके बेटे के खिलाफ तिकोनिया कांड मामले में हत्या के प्रयास तथा अन्य आरोपों की धारा बढ़ाए जाने से संबंधित सवाल पूछा था, जिसपर मंत्री आग बबूला हो गए।

वीडियो के मुताबिक मंत्री ने कहा, "ऐसा है, बेवकूफी के सवाल मत करा करो। दिमाग खराब है क्या।"

वीडियो में दिखा जा सकता है कि मंत्री ने वीडियो बना रहे मीडिया कर्मियों के मोबाइल फोन पर हाथ रखते हुए वीडियो नहीं बनाने की हिदायत दी और कहा, "इस बारे में एसआईटी से जाकर पूछो ना।"

मंत्री ने अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहा, "यह जो मीडिया वाले हैं ना.... इन्हीं चोरों ने एक निर्दोष आदमी के लिए..... । शर्म नहीं आती है।"

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने इस घटना का वीडियो टैग करते हुए एक ट्वीट में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग दोहराई।

दरअसल केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष पिछली तीन अक्टूबर को जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों तथा एक पत्रकार की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है। उसके अलावा 12 अन्य आरोपी भी इस मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी ने इन सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई धाराएं बढ़ाने की सिफारिश की थी, जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को मंजूरी दे दी।

कथित रूप से गृह राज्य मंत्री द्वारा धक्का-मुक्की का शिकार हुए पत्रकार नवीन अवस्थी ने आरोप लगाया कि मिश्रा ने उनसे अभद्रता की, धमकी दी और गिरेबान पकड़ लिया। साथ ही एक पत्रकार का मोबाइल फोन भी छीनने की कोशिश की।

इस घटना के विरोध में लखीमपुर खीरी जिले के पत्रकार आक्रोशित हो गये। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ समुचित कार्रवाई की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister of State for Home committed indecency with the journalist: Journalists demanded action from the President

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे