UP Elections 2022: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान- यूपी में इस्तीफा कोई बड़ी बात नहीं

By मनाली रस्तोगी | Published: January 14, 2022 10:12 AM2022-01-14T10:12:45+5:302022-01-14T10:17:16+5:30

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लगातार झटके लग रहे हैं क्योंकि यहां इस्तीफों का दौर जारी है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का यूपी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।

Union Minister Narendra Singh Tomar says resignations are not a big deal in Uttar Pradesh | UP Elections 2022: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान- यूपी में इस्तीफा कोई बड़ी बात नहीं

UP Elections 2022: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान- यूपी में इस्तीफा कोई बड़ी बात नहीं

Highlightsकेंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस्तीफा कोई बड़ी बात नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी दे चुके हैं इस्तीफा।10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है। यहां जनता सात चरणों में वोट डालेगी। मगर चुनाव से पहले यूपी की योगी सरकार को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद अब कई नेता इस्तीफा देते हुए नजर आए। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) का यूपी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। 

उत्तर प्रदेश में इस्तीफा कोई बड़ी बात नहीं: तोमर

गुरुवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश में इस्तीफा कोई बड़ी बात नहीं है। बीजेपी को राज्य में हर जगह से समर्थन मिल रहा है।' अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, 'लोग हमें आशीर्वाद देंगे और बीजेपी यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने में सफल होगी।' बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले इस्तीफे का दौर जारी है, जहां सत्ताधारी बीजेपी के विधायक लगातार पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं। 

403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरण में होना है मतदान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी के इस्तीफे के बाद अभी बीजेपी से और भी विधायक अपना इस्तीफा दे सकते हैं। बताते चलें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। वहीं, 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को उत्तर प्रदेश में अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को यूपी चुनाव के नतीजे आएंगे।

Web Title: Union Minister Narendra Singh Tomar says resignations are not a big deal in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे