केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उधमपुर के कोविड प्रभावित बच्चों के लिए 10 लाख रुपये का योगदान दिया
By भाषा | Updated: June 5, 2021 19:52 IST2021-06-05T19:52:02+5:302021-06-05T19:52:02+5:30

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उधमपुर के कोविड प्रभावित बच्चों के लिए 10 लाख रुपये का योगदान दिया
नयी दिल्ली, पांच जून केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में अपने लोकसभा क्षेत्र उधमपुर-कठुआ-डोडा के कोविड प्रभावित बच्चों के लिए 10 लाख रुपये का योगदान दिया जो स्वैच्छिक और व्यक्तिगत स्रोतों से जुटाए गया था। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गयी।
बयान के अनुसार कठुआ के उपायुक्त राहुल यादव ने निर्वाचन क्षेत्र के सभी छह जिलों के लिए नोडल प्राधिकरण के तौर पर अपनी क्षमता के तहत राशि का चेक प्राप्त किया।
सिंह ने कठुआ के अपने दौरे के दौरान उन बच्चों के एक समूह से भी मुलाकात की जिन्होंने परिवार के लिए कमाने वाले को वर्तमान महामारी के कारण खो दिया है।
कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने यह भी कहा कि प्रियजनों के नुकसान की भरपाई करना किसी भी तरह से संभव नहीं है, लेकिन ‘‘हमारी अंतरात्मा की आवाज पर हमने इन बच्चों के साथ खड़े होने की एक बहुत छोटा और विनम्र प्रयास किया है।’’
मंत्री द्वारा सौंपा गया चेक उनके लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जिलों में कोविड देखभाल सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनके सांसद निधि से पहले आवंटित 2.5 करोड़ रुपये के अतिरिक्त है।
कठुआ पहुंचने के बाद सिंह ने सबसे पहले जनसंघ के वरिष्ठ नेता चौधरी छग्गर सिंह के आवास का दौरा किया, जिनका हाल ही में 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सिंह ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।