केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोला लालू यादव पर तीखा हमला, कहा- बाबा साहेब के अपमान करने के लिए उन्हें देश के दलितों से मांगनी होगी माफी

By एस पी सिन्हा | Updated: June 16, 2025 17:07 IST2025-06-16T17:07:56+5:302025-06-16T17:07:56+5:30

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव गंगा किनारे जाकर बालू और गोबर खाकर अपने पाप का प्रायश्चित करें।

Union Minister Giriraj Singh made a scathing attack on Lalu Yadav, said- He will have to apologize to the Dalits of the country for insulting Baba Saheb | केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोला लालू यादव पर तीखा हमला, कहा- बाबा साहेब के अपमान करने के लिए उन्हें देश के दलितों से मांगनी होगी माफी

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बोला लालू यादव पर तीखा हमला, कहा- बाबा साहेब के अपमान करने के लिए उन्हें देश के दलितों से मांगनी होगी माफी

पटना: संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीम राव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर लगने के बाद सियासत गर्मा गई है। जिसको लेकर अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब लालू यादव का “असली चेहरा” सामने आ चुका है। उन्होंने कहा कि आपने अंबेडकर को अपमानित किया, पैर के नीचे कुचला। इसके लिए देश के दलितों से माफी मांगनी होगी। प्रायश्चित करना होगा। 

गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव गंगा किनारे जाकर बालू और गोबर खाकर अपने पाप का प्रायश्चित करें। अगर हिंदू धर्म में आस्था नहीं है, तो फुलवारी शरीफ चले जाएं। उन्होंने सिर्फ अंबेडकर पर ही टिप्पणी नहीं की, बल्कि तेजस्वी यादव के उस बयान को भी निशाने पर लिया जिसमें उन्होंने भाजपा पर आयोगों और बोर्डों में परिवारवाद का आरोप लगाया था। 

गिरिराज ने पलटवार करते हुए कहा कि चोर, चोरी पर प्रवचन दे रहा है। ये तो हास्यास्पद है। राजद खुद एक खानदानी पार्टी है। लालू यादव ने पहले अपनी पत्नी राबड़ी देवी को मुख्यमंत्री बनाया, फिर बेटी को सांसद और बेटे को उपमुख्यमंत्री बना दिया। क्या पूरे बिहार में कोई और योग्य यादव नहीं मिला?” अब वही लालू परिवार आज दूसरों पर परिवारवाद का आरोप लगा रहा है। चोर अब चोरी के खिलाफ बोल रहा है। 

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हाल ही में नीतीश सरकार पर हमला करते हुए आरोप लगाया था कि विभिन्न आयोगों और बोर्डों में सत्ता पक्ष के नेताओं के करीबी और परिजन नियुक्त किए जा रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि नीतीश जी बिहार में अब एक ‘जमाई आयोग’ भी बना दें। तेजस्वी ने यह भी कहा था कि जिन लोगों ने उन पर परिवारवाद का आरोप लगाया, वे खुद अपने प्रियजनों को सरकारी पदों से नवाज रहे हैं।

Web Title: Union Minister Giriraj Singh made a scathing attack on Lalu Yadav, said- He will have to apologize to the Dalits of the country for insulting Baba Saheb

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे