केंद्रीय मंत्री आठवले ने जाति आधारित जनगणना की पैरवी की

By भाषा | Published: July 11, 2021 08:31 PM2021-07-11T20:31:09+5:302021-07-11T20:31:09+5:30

Union Minister Athawale advocates caste based census | केंद्रीय मंत्री आठवले ने जाति आधारित जनगणना की पैरवी की

केंद्रीय मंत्री आठवले ने जाति आधारित जनगणना की पैरवी की

बेंगलुरु, 11 जुलाई सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने रविवार को देश में जाति आधारित जनगणना के लिए पैरवी की, जिससे जरूरतमंदों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

आठवले ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘समुदायवार जनसंख्या का पता लगाने के लिए जाति आधारित जनगणना की आवश्यकता है। इससे जरूरतमंदों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी।’’ केंद्रीय मंत्री ने आरक्षण बढ़ाने पर भी जोर दिया ताकि सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े लोग इसका लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि आरक्षण की सीमा नियमानुसार 50 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए लेकिन सामाजिक न्याय के लिए कोटा बढ़ाने की जरूरत है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत हुई है। आठवले ने यह भी बताया कि आरक्षण शुरू करने का उद्देश्य लोगों को सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था, लेकिन जो लोग संपन्न हैं वे ज्यादातर इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रवृत्ति को रोकने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Union Minister Athawale advocates caste based census

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे