लाइव न्यूज़ :

कल्कि भगवान से पूछताछ कर सकता आयकर विभाग, अज्ञात आय पार कर सकती है 600 करोड़ रूपये

By भाषा | Updated: October 23, 2019 06:10 IST

कल्कि भगवान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ हम न तो देश से भागे हैं और न ही कहीं चले गये हैं.... हम नेमाम (तमिलनाडु) में हैं और हम आपको बताना चाहते हें कि हमारा स्वासथ्य अच्छा है और हम बिल्कुल ठीक हैं।’’ उसने कहा, ‘‘ जब भी बड़ा संकट आता है तो ईश्वर की अपार कृपा आती है।’’

Open in App
ठळक मुद्देस्वयंभू धर्मगुरू ‘कल्कि भगवान’ से जुड़े विभिन्न परिसरों की करीब सप्ताह भर चली तलाशी के बाद आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि जांच में सामने आयी ‘अज्ञात’ आय 600 करोड़ रूपये के पार जा सकती है।इस धर्मगुरू के न्यासों और कंपनियों को कालाधन (विदेशी आय एवं संपत्ति) एवं कर कानून, 2015 के तहत जांच का सामना करना पड़ सकता है।

स्वयंभू धर्मगुरू ‘कल्कि भगवान’ से जुड़े विभिन्न परिसरों की करीब सप्ताह भर चली तलाशी के बाद आयकर विभाग के सूत्रों ने कहा कि जांच में सामने आयी ‘अज्ञात’ आय 600 करोड़ रूपये के पार जा सकती है और स्वयंभू बाबा को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। सूत्रों ने मंगलवार को कहा कि इस धर्मगुरू के न्यासों और कंपनियों को कालाधन (विदेशी आय एवं संपत्ति) एवं कर कानून, 2015 के तहत जांच का सामना करना पड़ सकता है।

इस बाबा ने ‘सब एक है’ सिद्धांत दिया था। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को खत्म हुई छह दिन की तलाशी के दौरान पता चला कि इस ग्रुप ने कर पनाहगाहों समेत देश-विदेश में कंपनियों में निवेश कर रखा है।

इस बीच कल्कि भगवान ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘ हम न तो देश से भागे हैं और न ही कहीं चले गये हैं.... हम नेमाम (तमिलनाडु) में हैं और हम आपको बताना चाहते हें कि हमारा स्वासथ्य अच्छा है और हम बिल्कुल ठीक हैं।’’ उसने कहा, ‘‘ जब भी बड़ा संकट आता है तो ईश्वर की अपार कृपा आती है।’’

उसने कहा कि वह सामान्य रूप से कक्षाएं ले ही रहा है और उसकी आध्यात्मिक गतिविधियां सामान्य ढंग से चल रही हैं। कल्कि भगवान को उसके अनुयायी ‘श्री अम्मा भगवान ’ नाम से पुकारते हैं। आयकर सूत्रों ने पीटीआई भाषा से कहा कि अज्ञात आय 600 करोड़ रूपये से अधिक हो सकती है और जांच जारी है। दो सौ से अधिक कर्मियों की टीमों ने तलाशी ली।

आयकर विभाग ने 18 अक्टूबर को कहा था कि 500 करोड़ रूपये से अधिक अज्ञात आय का पता चला है, इसके अलावा 93 करोड रूपये मूल्य के सोने के गहने , हीरे और अन्य जब्तियां हुई हैं। सूत्रों ने बताया कि ऐसी जब्तियों के संशोधित मूल्यांकन से अब उनका दाम 106 करोड़ रूपये आंका गया है जिसमें (45 करोड़ रूपये) नकद, सोने के गहने और हीरे (41 करोड़ रूपये) और 20 करोड़ रूपये मूल्य की विदेशी मुद्रा शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि जांच के आगे बढ़ने और प्रासंगिक पहलुओं को खंगालने के बाद धर्मगुरू और ग्रुप का प्रबंधन संभालने वाले उसके दोनों बेटों को पूछताछ के लिए तलब किया जा सकता है। धर्मगुरू द्वारा न्यासों और कंपनियों के समूह से जुड़े 40 परिसरों की तलाशी ली गयी। ये परिसर चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, आंध्रप्रदेश के वरादैहपलम में हैं।

धर्मगुरू द्वारा स्थापित ये निकाय इन स्थानों पर विभिन्न आवासीय परिसरों में ‘स्वास्थ्य पाठ्यक्रम’ और दर्शन एवं अध्यात्म में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाते हैं। कर विभाग ने कहा कि इन पाठ्यक्रमों के लिए विदेश से लोग आते हैं और ग्रुप उनसे विदेशी मुद्रा की कमाई करता है। 

टॅग्स :आयकर विभाग
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार15 दिसंबर से पहले इनकम टैक्स से जुड़े ये काम कर लें पूरा, वरना लगेगा भारी जुर्माना

कारोबार25000 टैक्सपेयर्स पर आयकर विभाग की नजर, 31 दिसंबर से पहले नहीं दी ये जानकारी तो घर आएगा नोटिस

कारोबारइनकम टैक्स के नए नियम 2026 में होंगे लागू, जनवरी में आया नया फॉर्म, सीबीडीटी का ऐलान

कारोबारएक दिन में कितना कर सकते हैं नकद लेनदेन? जानें ये नियम वरना आ जाएगा आयकर विभाग का नोटिस

कारोबारIncome Tax: टैक्सपेयर्स के लिए खुशखबरी! ITR फाइल करने के बाद गलतियों के लिए नहीं मिलेगा नोटिस, गलती जल्द होगी ठीक

भारत अधिक खबरें

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू