अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे मौजूद दुकान में घुसा, 5 लोगों की मौत, कई अन्य जख्मी
By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:44 IST2021-03-28T21:44:34+5:302021-03-28T21:44:34+5:30

अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे मौजूद दुकान में घुसा, 5 लोगों की मौत, कई अन्य जख्मी
बिहारशरीफ-पटना, 28 मार्च बिहार के नालन्दा जिला के तेल्हाड़ा थाना के समीप रविवार की शाम एक अनियंत्रित ट्रक के सड़क किनारे मौजूद एक दुकान में घुस जाने से घटनास्थल पर ही पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि इस हादसे में कई अन्य व्यक्ति जख्मी हो गए।
हिलसा पुलिस उपाधीक्षक कृष्ण मुरारी शरण ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि आक्रोशित लोगों ने उक्त ट्रक में आग लगा दी है और उनके द्वारा पुलिस पर किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
हादसे में जख्मी हुए लोगों को स्थानीय सरकारी अस्पताल और निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे में मरने वाले लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना काफी दुःखद है और मैं इस घटना से मर्माहत हूं।’’
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने इस दुर्घटना में घायल लोगों का निःशुल्क समुचित इलाज का निर्देश दिया है। साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिलाधिकारी नालंदा द्वारा सभी 5 मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रूपये अनुग्रह अनुदान उपलब्ध करा दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।