ब्रिटेन के संगठन ‘खालसा एड’ ने प्रदर्शनकारी किसानों को मुफ्त भोजन, जरूरी सामान की पेशकश की
By भाषा | Updated: December 2, 2020 15:00 IST2020-12-02T15:00:53+5:302020-12-02T15:00:53+5:30

ब्रिटेन के संगठन ‘खालसा एड’ ने प्रदर्शनकारी किसानों को मुफ्त भोजन, जरूरी सामान की पेशकश की
नयी दिल्ली, दो दिसंबर ब्रिटेन के सिख परोपकारी संगठन ‘खालसा एड’ ने बुधवार को कहा कि उसने राष्ट्रीय राजधानी के सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को मुफ्त भोजन और जरूरी सामान की पेशकश की है।
संगठन पिछले दो महीनों से ‘दिल्ली चलो’ प्रदर्शन के तहत किसानों की मदद कर रहा है।
खालसा एड के निदेशक अमरप्रीत सिंह ने एक बयान में कहा कि उसके कार्यकर्ता सिंघू और टिकरी बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए लंगर आयोजित कर रहे हैं और उन्हें चाय, नाश्ता तथा चिकित्सा मदद भी दी जा रही है ।
उन्होंने कहा कि चूंकि महिलाओं को दिक्कतें हो रही हैं इसलिए खालसा एड ने 50 पोर्टेबल शौचालय की व्यवस्था करने का भी फैसला किया है ।
केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले सप्ताह से ही दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। गतिरोध जल्द से जल्द दूर करने और प्रदर्शनकारियों की चिंताओं का समाधान करने के लिए केंद्र ने कई दौर की बैठकें भी की है। अगले दौर की वार्ता तीन दिसंबर को होगी।
संगठन ‘खालसा एड’ बाढ़, भूकंप, युद्ध जैसी आपदाओं के समय दुनियाभर में लोगों की मदद करता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।