उज्जवला योजना में 80 % ने कराया रिफिल, एलपीजी ग्राहकोंं की सब्सिडी 55 रुपए बढ़ी

By संतोष ठाकुर | Published: November 3, 2018 05:45 PM2018-11-03T17:45:12+5:302018-11-03T17:45:12+5:30

उज्जवला योजना में पहला सिलेंडर लेने के बाद ना कोई दूसरा सिलेंडर लेता है और ना उसकी रिफिल कराता है

Ujjwala scheme raises 80% subsidy, LPG customers subsidy Rs 55 | उज्जवला योजना में 80 % ने कराया रिफिल, एलपीजी ग्राहकोंं की सब्सिडी 55 रुपए बढ़ी

उज्जवला योजना में 80 % ने कराया रिफिल, एलपीजी ग्राहकोंं की सब्सिडी 55 रुपए बढ़ी

उज्जवला योजना में पहला सिलेंडर लेने के बाद ना कोई दूसरा सिलेंडर लेता है और ना उसकी रीफिल कराता है. उज्जवला योजना में पौने छह करोड़ कनेक्शन दिए गए हैं और इसमें से 80 प्रतिशत तक रिफिल हो रहा है. यही नहीं, इसमें साल में न्यूनतम चार सिलेंडर तक रिफिल हो रहे हैं. सरकार विश्व स्थास्थ्य संगठन से लेकर संयुक्त राष्ट्र और सभी को यह प्रमाणिक आंकड़े साझा करने के लिए सहर्ष तैयार हैं. यह कहना है पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का.

उन्होंने उज्जवला योजना को दुनिया की सबसे कामयाब डीबीटी स्कीम, लाभार्थी को सीधे मिलने वाली रियायत वाली योजना करार देेते हुए कहा कि इस योजना को लेकर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो निराधार हैं. उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना को कांग्रेस सरकार बिना आधार के लाई थी. लेकिन प्रधाानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधार को ब्रहमास्त्र बनाकर उसके सहारे दुनिया की सबसे बड़ी डीबीटी स्कीम शुरू की. दुनिया के कई देश इस योजना को लेकर उत्साहित हैं.

उन्होंने कहा कि देश में एलपीजी ग्राहकों को लेकर सरकार संजीदा है. पिछले दिनों की तुलना में सब्सिडी बढ़ी है. यह करीब 55 रुपए प्रति सिलेंडर तक पहुंच गई है. लेकिन इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया. सरकार को यह पता है कि कब किस तरह से राहत देनी है या लोगों को कहां पर समस्या हो रही है. बॉक्स महाराष्ट्र सहित देश में बढ़ेंगी तीन हजार गैस एजेंसियां प्रधान ने कहा कि देश में 22 हजार गैस एजेंसियां हैं. इनकी संख्या बढ़ाकर 25 हजार की जाने वाली है. ऑल इंडिया एलपीजी डिस्ट्रब्यिूटर्स फेडरेशन के एक्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट पीएन सेठ के अनुसार इससे उज्जवला स्कीम में दिए गए पौने छह करोड़ कनेक्शन धारकों को रिफिल की सुविधा बढ़ेगी.

वहीं फेडरेशन ऑफ एलपीजी डिस्ट्रब्यिूटर्स ऑफ इंडिया के पवन सोनी ने कहा कि गांव-देहात में एक व्यापक सर्वे के बाद खुलने वाली ये एजेंसियां ग्रामीण जनता को घर के नजदीक रिफिल, नया कनेक्शन सुविधा देगी. बॉक्स कॉमन सर्विस सेंटर से होगी एलपीजी बुकिंग व डिलीवरी सरकार ने उज्जवला स्कीम का पार्ट-2 लांच कर दिया है. इसके तहत देश के ग्रामीण इलाको में मौजूद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के 1 लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर को नए एलपीजी कनेक्शन बुकिंग, सिलेंडरों की रिफिलिंग के साथ उन्हें घर डिलीवरी करने की जिम्मेदारी दी गई है.

नए ग्राहक के केवीसी फॉर्म के लिए सीएससी 20 रुपए, बुकिंग के लिए 2 रुपए, सीएससी से सिलेंडर बुकिंग के लिए 10 रुपए और घर तक सिलेंडर बुकिंग के लिए 20 रुपए लेगा. कॉमन सर्विस सेंटर के सीईओ दिनेश त्यागी और तीनों पेट्रोलियम कंपनियों के प्रमुखों ने इससे संबंधित करार पर हस्ताक्षर किए. पहले चरण में यह कार्य ओडिशा और पूवार्ेत्तर के एक राज्य में किया जाएगा. उसके बाद इसे देश भर में विस्तार दिया जाएगा. लोग बुकिंग-रिफिल जिला मुख्यालय या गांव-देहात में ही कर सकेंगे. यहां से उज्जवला के अलावा सामान्य ग्राहको को भी सुविधा मिलेगी.

Web Title: Ujjwala scheme raises 80% subsidy, LPG customers subsidy Rs 55

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे