यूजीसी-नेट परीक्षा मई में आयोजित होगी : शिक्षा मंत्री पोखरियाल

By भाषा | Updated: February 2, 2021 15:51 IST2021-02-02T15:51:44+5:302021-02-02T15:51:44+5:30

UGC-NET exam to be held in May: Education Minister Pokhriyal | यूजीसी-नेट परीक्षा मई में आयोजित होगी : शिक्षा मंत्री पोखरियाल

यूजीसी-नेट परीक्षा मई में आयोजित होगी : शिक्षा मंत्री पोखरियाल

नयी दिल्ली, दो फरवरी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मंगलवार को कहा कि असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता के लिए राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (एनईटी) मई में आयोजित होगी।

पोखरियाल ने ट्वीट किया, ‘‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसरों की पात्रता के लिए यूजीसी-नेट की परीक्षा दो, तीन, चार, पांच ,छह, सात, 10, 11, 12, 14, 17 मई 2021 को होगी। अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं।’’

शिक्षा मंत्रालय के तहत स्वायत्त संस्था एनटीए ने मंगलवार को परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी की।

अधिसूचना में कहा गया, ‘‘एनटीए, जूनियर रिसर्च फैलोशिप और सहायक प्रोफेसरों की पात्रता के लिए यूजीसी-नेट की अगली परीक्षा दो, तीन, चार, पांच ,छह, सात, 10, 11, 12, 14, 17 मई को होगी। परीक्षा में दो प्रश्नपत्र होंगे। कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) प्रारूप में ही प्रश्न होंगे। आवेदन करने की समय सीमा दो मार्च है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UGC-NET exam to be held in May: Education Minister Pokhriyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे