कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित : शिक्षा मंत्री

By भाषा | Updated: April 20, 2021 16:17 IST2021-04-20T16:17:48+5:302021-04-20T16:17:48+5:30

UGC-NET exam postponed in view of Kovid-19 infection: Education Minister | कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित : शिक्षा मंत्री

कोविड-19 संक्रमण की स्थिति के मद्देनजर यूजीसी-नेट परीक्षा स्थगित : शिक्षा मंत्री

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को यह घोषणा की कि 2 से 17 मई तक निर्धारित यूजीसी-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को कोविड-19 महामारी की स्थिति के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है ।

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के आदेश के अनुसार, संशोधित तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी । परीक्षा से कम से कम 15 दिन पहले तारीख का ऐलान किया जाएगा ।

निशंक ने ट्वीट किया, ‘‘ कोविड-19 संक्रमण फैलने के मद्देनजर उम्मीदवारों एवं परीक्षाकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए मैंने एनटीए के महानिदेशक को यूजीसी-नेट दिसंबर चक्र (मई 2021) परीक्षा को स्थगित करने का सुझाव दिया । ’’

वहीं, एनटीए ने अपने आदेश में कहा कि कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए और उम्मीदवारों एवं परीक्षाकर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर यूजीसी-नेट परीक्षा को स्थगित करने का फैसला किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UGC-NET exam postponed in view of Kovid-19 infection: Education Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे