Uchana Kalan Election Result 2024: अपनी ही विधानसभा सीट से पीछे चल रहे दुष्यंत चौटाला, उचाना कलां सीट पर कांटे की टक्कर

By अंजली चौहान | Updated: October 8, 2024 12:28 IST2024-10-08T12:10:07+5:302024-10-08T12:28:18+5:30

Uchana Kalan Election Result 2024: भारतीय चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, हरियाणा की उचाना कलां विधानसभा सीट से जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं।

Uchana Kalan Election Results 2024 live Dushyant Chautala trailing from his own assembly seat close contest in Uchana Kalan seat | Uchana Kalan Election Result 2024: अपनी ही विधानसभा सीट से पीछे चल रहे दुष्यंत चौटाला, उचाना कलां सीट पर कांटे की टक्कर

Uchana Kalan Election Result 2024: अपनी ही विधानसभा सीट से पीछे चल रहे दुष्यंत चौटाला, उचाना कलां सीट पर कांटे की टक्कर

Uchana Kalan Election Result 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के लिए वोटों की गिनती जारी है। मंगलवार, 8 अक्टूबर की सुबह से चुनाव आयोग कड़ी सुरक्षा में मतगणना करवा रहे हैं। एक ओर मतगणना जारी है तो वहीं दूसरी ओर उम्मीदवारों को बेसब्री से नतीजों का इंतजार है। शुरुआती रूझानों में मिला-जुला परिणाम नजर आ रहा है, जहां उचाना कलां सीट से मौजूदा विधायक और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला पीछे चल रहे हैं। इस सीट से कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह अपने निकटतम भाजपा प्रतिद्वंद्वी देविंदर अत्री से 3,177 मतों से आगे चल रहे हैं। 

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध नवीनतम रुझानों के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा ने हरियाणा विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और 49 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 35 सीटों पर आगे है।

हरियाणा की अगली विधानसभा और नए मुख्यमंत्री को चुनने के लिए मतदान 5 अक्टूबर को हुआ था। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP), जननायक जनता पार्टी (JJP) और इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) जैसी अन्य पार्टियाँ भी मैदान में हैं। जैसा कि देश हरियाणा विधानसभा चुनाव के अंतिम परिणामों का इंतजार कर रहा है।

गौरतलब है कि राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार जीत कर सरकार बनाना चाहती है तो वहीं कांग्रेस को 10 साल बाद राज्य में सत्ता में वापसी की उम्मीद है। हरियाणा में पांच अक्टूबर को हुए विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गयी। 

बता दें कि हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। अग्रवाल ने सोमवार को बताया था कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में दर्ज मतों की गिनती की जाएगी। कई ‘एग्जिट पोल’ (परिणाम पूर्व सर्वेक्षण) में हरियाणा में कांग्रेस की जीत का अनुमान जताया गया है। राज्य में कुल 67.90 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। बहरहाल, भाजपा ने दावा किया है कि वह लगातार तीसरी बार राज्य में सत्ता में लौटेगी।

Web Title: Uchana Kalan Election Results 2024 live Dushyant Chautala trailing from his own assembly seat close contest in Uchana Kalan seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे