ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
By भाषा | Updated: June 23, 2021 11:30 IST2021-06-23T11:30:29+5:302021-06-23T11:30:29+5:30

ट्रक से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत
महोबा (उत्तर प्रदेश), 23 जून महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि शहर के बजरिया मोड़ पर मंगलवार की रात करीब नौ बजे मोटरसाइकिल सवार प्रेमनारायण (29) और अजय (27) एक ट्रक की चपेट में आ गए। इस इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। दोनों युवक चरखारी थाना क्षेत्र के निवासी थे।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक को पकड़ लिया गया है और दोनों शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।