महाराष्ट्र में तलवार लेकर चल रहे दो युवक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 5, 2021 19:39 IST2021-10-05T19:39:44+5:302021-10-05T19:39:44+5:30

Two youths carrying swords arrested in Maharashtra | महाराष्ट्र में तलवार लेकर चल रहे दो युवक गिरफ्तार

महाराष्ट्र में तलवार लेकर चल रहे दो युवक गिरफ्तार

लातूर, पांच अक्टूबर महाराष्ट्र के लातूर में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं में सड़क पर तलवार लेकर चलने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की अपराध शाखा के निरीक्षक गजानन भाटलावंडे ने बताया कि अजहर अहमद शेख (19) बभलगांव नाका इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से तलवार लेकर चल लहरा रहा था। उन्होंने कहा कि शेख से तलवार जब्त कर ली गई और कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

इसी प्रकार की एक अन्य घटना में यशोधन उर्फ यश कटले (19) आदर्श नगर कॉलोनी इलाके में तलवार लेकर चल रहा था। पुलिस ने कहा कि उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two youths carrying swords arrested in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे