नवादा, 31 जुलाई बिहार के नवादा जिले के नारदीगंज थाना अंतर्गत क्षेत्र के डोहड़ा पंचायत के वनगंगा चौरमा गांव में शनिवार की सुबह मिट्टी की एक दीवार के अचानक गिर जाने से उसके मलबे के नीचे दब कर दो महिलाओं की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
नारदीगंज थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि घटना में मरने वालों की पहचान गौरी नीतू देवी (37) व खुशबू देवी (23) शामिल हैं ।
पुलिस घटनास्थल पहुंचकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।