जबलपुर जिले के गांवों में घुसे दो जंगली हाथी

By भाषा | Published: November 27, 2020 04:48 PM2020-11-27T16:48:27+5:302020-11-27T16:48:27+5:30

Two wild elephants entered the villages of Jabalpur district | जबलपुर जिले के गांवों में घुसे दो जंगली हाथी

जबलपुर जिले के गांवों में घुसे दो जंगली हाथी

जबलपुर (मप्र), 27 नवंबर मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में पिछले 48 घंटे से दो जंगली हाथी घुस आये हैं।

जबलपुर जिले की वन अधिकारी अंजना तिर्की ने शुक्रवार को बताया कि पड़ोसी मंडला जिले से जबलपुर जिले के दक्षिणी हिस्से में इन दो हाथियों ने प्रवेश किया और वह नर्मदा नदी के किनारे बसे गांवों में घूम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ये हाथी मंगेली, मोहस और जमतरा के गांवों में दिखाई दिए हैं। हालांकि, इन्होंने अब तक नातो किसी व्यक्ति पर हमला किया है और नाहीं किसी की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है।

तिर्की ने बताया कि वन विभाग की टीमें इन हाथियों पर नजर रख रही हैं और इन्हें घने जंगल में भेजने के प्रयास जारी हैं।

इसी बीच, बरगी पुलिस थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने कहा कि पुलिस ने नर्मदा नदी के किनारे के गांवों के निवासियों से अपील की है कि वे टकराव से बचने के लिए हाथियों से पर्याप्त दूरी बनाए रखें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two wild elephants entered the villages of Jabalpur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे