दो तृणमूल सांसदों ने पूर्व सीजेआई, रास सदस्य गोगोई के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया

By भाषा | Updated: December 13, 2021 18:41 IST2021-12-13T18:41:01+5:302021-12-13T18:41:01+5:30

Two Trinamool MPs serve breach of privilege notices against former CJI, Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSM) member Gogoi | दो तृणमूल सांसदों ने पूर्व सीजेआई, रास सदस्य गोगोई के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया

दो तृणमूल सांसदों ने पूर्व सीजेआई, रास सदस्य गोगोई के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर तृणमूल कांग्रेस के दो सांसदों ने भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एवं राज्यसभा सदस्य रंजन गोगोई के खिलाफ संसद की कार्यवाही में भाग लेने को लेकर उनकी टिप्पणी के विरूद्ध सोमवार को विशेषाधिकार हनन नोटिस दिया। संसद सूत्रों ने यह जानकारी दी।

यद्यपि राज्यसभा सचिवालय द्वारा तृणमूल कांग्रेस के सदस्य जवाहर सरकार और मौसम नूर के नोटिस को स्वीकार किया जाना बाकी है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार और नूर ने संसद की कार्यवाही में शामिल होने को लेकर गोगोई की टिप्पणी के विरूद्ध विशेषाधिकार हनन नोटिस दाखिल किया है।

सूत्रों ने कहा कि एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में गोगोई ने कथित रूप से कहा कि कोविड प्रतिबंधों और सामाजिक दूरी के अभाव में जब उनका मन होगा और जब उन्हें लगेगा कि यह विषय महत्वपूर्ण है और इस पर बोला जाना चाहिए तब वह राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लेना पसंद करेंगे।

गोगोई ने कथित रूप से यह भी कहा कि वह एक मनोनीत सदस्य हैं और किसी पार्टी की व्हिप से बंधे हुए नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Trinamool MPs serve breach of privilege notices against former CJI, Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSM) member Gogoi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे