प्रतिबंधित क्षेत्र से पकड़े गये दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ
By भाषा | Updated: November 3, 2020 15:42 IST2020-11-03T15:42:50+5:302020-11-03T15:42:50+5:30

प्रतिबंधित क्षेत्र से पकड़े गये दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ
जैसलमेर (राजस्थान), तीन नवम्बर राज्य पुलिस की विशेष शाखा एटीएस ने सोमवार को जैसलमेर जिले के शाहगढ थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित क्षेत्र से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा है, उनसे पूछताछ की जा रही है।
एटीएस के उपमहानिरीक्षक अंशुमान भोमिया ने मंगलवार को बताया कि पकड़े गये युवकों पर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि दोनों पकड़े गये युवकों से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी में संलिप्तता के बारे में पूछताछ की जा रही है। दोनों को शाहगढ थाना क्षेत्र के प्रतिबंधित क्षेत्र में संदिग्ध रूप से देखे जाने के बाद हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान फोटे खान और लाले खान के रूप में की गई है।