फोन कॉल्स से हुआ बड़ी साज़िश का खुलासा, सेटेलाइट फ़ोन से कराची में बनता था प्लान

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: November 12, 2018 02:43 PM2018-11-12T14:43:02+5:302018-11-12T14:43:02+5:30

बहुत दिनों सुरक्षा एजेंसियां रख रही थीं नजर, खबर की पुष्टि के बाद बनाई गयी कार्यवाही की योजना। इस ऑपरेशन को अंजाम देने के बाद तुरंत टीम तुरंत हुई अज्ञात स्थान की ओर रवाना।

Two Suspected ISI Agents held in Nagpur, Using satellite phones to communicate in Karachi | फोन कॉल्स से हुआ बड़ी साज़िश का खुलासा, सेटेलाइट फ़ोन से कराची में बनता था प्लान

फोन कॉल्स से हुआ बड़ी साज़िश का खुलासा, सेटेलाइट फ़ोन से कराची में बनता था प्लान

नागपुर, 12 नवंबर: नागपुर में रहकर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई व पाकिस्तानी नागरिक सेटेलाइट फोन के जरिए कराची में बात कर रहे थे. सप्ताह भर पहले सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ फोन कॉल्स पकड़े थे. इसके बाद से लगातार उन पर नजर रखी जा रही थी. उन्हें पकड़ने की योजना बनाई गई. इसे अंजाम देने के लिए गुरुवार की देर रात मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) का दल नागपुर पहुंच गया था. सुरक्षा के लिहाजा से अभी कार्रवाई से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

'लोकमत समाचार' को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी फोन कॉल्स पाकिस्तान के कराची शहर में किए जा रहे थे. पुख्ता इनपुट मिलने के बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस ने कार्रवाई की योजना बनाई. किसी तरह की कोई चूक नहीं हो इसके लिए उन्होंने योजना को पूरी तरह से गोपनीय रखा. सूत्रों ने बताया कि गणेशपेठ पुलिस स्टेशन को भी केवल कार्रवाई के लिए आने की सूचना दी गई थी.

यह नहीं बताया गया था कि दल कब आएगा. कार्रवाई कहां की जाएगी. सूचना मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई थी. इस बात की पुष्टि गणेशपेठ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनील गांगुर्डे ने भी की. उन्होंने बताया कि एक मोबाइल से फोन कॉल आया था. उन्होंने केवल कार्रवाई के लिए आने की जानकारी दी थी. बाकी कोई जानकारी नहीं दी. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों को इस बात की जानकारी थी कि आईएसआई एजेंट व पाकिस्तानी नागरिक यहां से भाग सकते हैं. लिहाजा उन्होंने किसी तरह की देरी नहीं करते हुए योजना को सुबह 11 बजे के बाद अंजाम देना शुरू किया.

कार्रवाई शुरू होते ही सभी एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं. ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो. दोपहर ढाई बजे भालदारपुरा में एमआई की टीम पहुंची. एक इमारत में दाखिल होकर वहां मौजूद एक आईएसआई एजेंट व पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया. साढ़े तीन बजे तक एक अन्य एजेंट व तीन पाकिस्तानी नागरिक का इंतजार किया गया. बॉक्स भनक लगते ही हो गए फरार सूत्रों ने बताया कि साथियों के पकड़े जाने की खबर एक अन्य आईएसआई एजेंट व पाकिस्तानी नागरिक को लग गई थी. बिना देरी किए वे यहां से फरार हो गए. काफी देर तक उनके नहीं आने के बाद एमआई की टीम नागपुर से सीधे अज्ञात स्थान की ओर रवाना हो गई. लेकिन दूसरी एजेंसियां कार्रवाई के बाद भी शुक्रवार की देर रात तक सर्च अभियान जारी रखे हुए थीं.

Web Title: Two Suspected ISI Agents held in Nagpur, Using satellite phones to communicate in Karachi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे