जमीन के विवाद में दो सगी बहनों की हत्या : दंपति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 18, 2021 21:49 IST2021-11-18T21:49:38+5:302021-11-18T21:49:38+5:30

Two real sisters killed in land dispute: Couple arrested | जमीन के विवाद में दो सगी बहनों की हत्या : दंपति गिरफ्तार

जमीन के विवाद में दो सगी बहनों की हत्या : दंपति गिरफ्तार

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 18 नवम्बर जौनपुर जिले में बृहस्पतिवार को जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प के दौरान दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के कुकरिहांव गांव निवासी शिवशंकर पांडेय और रमाशंकर पांडेय के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद है तथा रमाशंकर आज अपने घर से करीब 50 मीटर की दूरी पर शौचालय का निर्माण करा रहे थे, जिसका शिवशंकर ने विरोध किया।

उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर दोनों के परिवार के लोग आपस में उलझ गए तथा देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी-डंडे तथा अस्त्र-शस्त्र लेकर टूट पड़े। कुमार के अनुसार आरोप है कि इसी दौरान रमाशंकर पांडेय के बेटे आशीष और उसकी पत्नी ममता ने धारदार हथियार से शिवशंकर के परिवार पर हमला बोल दिया। जिससे शिवशंकर की बेटियों पूर्णिमा (25) और अंतिमा (21) की मौके पर ही मौत हो गई।

कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आशीष और उसकी पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके बेटे की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two real sisters killed in land dispute: Couple arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे