घटिया सड़क निर्माण मामले में लोक निर्माण विभाग के दो अभियंता निलंबित

By भाषा | Updated: March 17, 2021 18:53 IST2021-03-17T18:53:39+5:302021-03-17T18:53:39+5:30

Two Public Works Department engineers suspended in substandard road construction case | घटिया सड़क निर्माण मामले में लोक निर्माण विभाग के दो अभियंता निलंबित

घटिया सड़क निर्माण मामले में लोक निर्माण विभाग के दो अभियंता निलंबित

देहरादून, 17 मार्च उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को घटिया सड़क निर्माण के एक मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए लोक निर्माण विभाग के दो अभियंताओं को निलंबित करने के निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री रावत ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं ।

मुख्यमंत्री रावत के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई करते हुए विभाग के मुख्य सचिव ने सहायक अभियंता अजीत सिंह और कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए ।

रावत ने लक्ष्मणझूला-कांडी-दुगड्डा-रथुवाढाब-धुमाकोट मोटर मार्ग के घटिया सड़क निर्माण के मामले में शिकायत को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की ।

उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार स्वच्छ, पारदर्शी व ईमानदार प्रशासन के लिए प्रतिबद्ध है और जिस स्तर पर भी कमी पाई जाएगी, वहां सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two Public Works Department engineers suspended in substandard road construction case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे