अन्य समुदाय की महिला को बाइक पर ले जाने को लेकर व्यक्ति पर हमला करने के मामले में दो बंदी

By भाषा | Updated: September 19, 2021 16:07 IST2021-09-19T16:07:18+5:302021-09-19T16:07:18+5:30

Two prisoners in the case of attacking a person for taking a woman from another community on a bike | अन्य समुदाय की महिला को बाइक पर ले जाने को लेकर व्यक्ति पर हमला करने के मामले में दो बंदी

अन्य समुदाय की महिला को बाइक पर ले जाने को लेकर व्यक्ति पर हमला करने के मामले में दो बंदी

बेंगलुरु, 19 सितंबर कर्नाटक के बेंगलुरु में अन्य समुदाय की एक महिला के साथ बाइक पर जा रहे एक व्यक्ति पर दो युवकों ने कथित रुप से हमला कर दिया।

बेंगलुरू के उत्तर पूर्वी मंडल के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने रविवार को एक बयान में बताया, “अलग धर्म की महिला के साथ पर बाइक जा रहे व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बाबत सुद्दागुंटेपल्या थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के भीतर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।”

मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई ने भी शुक्रवार रात हुई इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विटर पर कहा, “अलग धर्म की महिला के साथ यात्रा करने वाले व्यक्ति पर हमला करने के मामले में बेंगलुरु पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की है। दो आरोपियों की पहचान की गई है, मामला दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मेरी सरकार इस तरह की घटनाओं से सख्ती से निपटती है।”

पुलिस के मुताबिक, एक आरोपी ने घटना का वीडियो बना लिया था और बाद में इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जो वायरल हो गया।

वीडियो में दिख रहा है, दोनों आरोपी उनके समुदाय की एक महिला को बाइक पर ले जाने की "हिम्मत" करने के लिए एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे हैं और उसे गालियां दे रहे हैं।

इसके बाद दोनों ने महिला को उसके पति का फोन नंबर देने के लिए मजबूर किया और फिर उसके पति को फोन कर अपनी पत्नी को दूसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ जाने देने के लिए उसे भी अपशब्द कहे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने महिला को बाइक पर से उतार लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two prisoners in the case of attacking a person for taking a woman from another community on a bike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे