बुलंदशहर में सेक्स रैकेट के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

By भाषा | Updated: November 27, 2021 20:38 IST2021-11-27T20:38:52+5:302021-11-27T20:38:52+5:30

two policemen suspended in bulandshahr sex racket case | बुलंदशहर में सेक्स रैकेट के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

बुलंदशहर में सेक्स रैकेट के मामले में दो पुलिसकर्मी निलंबित

बुलंदशहर (उप्र), 27 नवंबर बुलंदशहर के अनूपशहर इलाके में एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद दो पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया और एक उपनिरीक्षक को पुलिस लाइन भेज दिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को एक होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ जहां चार पुरुष और चार महिलाएं ‘आपत्तिजनक’ स्थिति में मिलीं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में होटल मालिक समेत 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

अनूपशहर क्षेत्राधिकारी द्वारा प्राथमिक जांच में दो कांस्टेबल रविकांत और विनीत गिरि दोषी पाए गए और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने शनिवार को उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुलिस ने बताया कि अनूपशहर कस्बे के चौकी प्रभारी बहादुर सिंह को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में यह मामला नहीं लाने के लिए पुलिस लाइन भेज दिया गया। सिंह पर उक्त होटल में अवैध गतिविधियों की जानकारी होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: two policemen suspended in bulandshahr sex racket case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे