जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने दो जगह किया सुरक्षाबलों पर हमला, 2 जवान शहीद और 13 घायल

By रामदीप मिश्रा | Published: June 12, 2018 08:03 AM2018-06-12T08:03:45+5:302018-06-12T08:25:50+5:30

आतंकियों ने पहला हमला पुलवामा में किया है, जहां दो पुलिस के जवान शहीद हो गए और तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये हमला कोर्ट कांप्लेक्स में पुलिस गार्ड पोस्ट पर किया गया।

Two police personnel lost their lives and many injured in terror attack in pulwama and anantnag | जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने दो जगह किया सुरक्षाबलों पर हमला, 2 जवान शहीद और 13 घायल

जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने दो जगह किया सुरक्षाबलों पर हमला, 2 जवान शहीद और 13 घायल

जम्मू, 12 जूनः जम्मू-कश्मीर में सोमवार देर रात आतंकवादियों ने सूबे के दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है, जिसमें दो जवान शहीद हो गए, जबकि 13 जवान घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को तलाशने के लिए सर्च अभियान शुरू किया है और घेराबंदी कर किसी को भी आने-जाने से रोका जा रहा है।

आतंकियों ने पहला हमला पुलवामा में किया है, जहां दो पुलिस के जवान शहीद हो गए और तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं। ये हमला कोर्ट कांप्लेक्स में पुलिस गार्ड पोस्ट पर किया गया। इस दौरान जवानों ने जवाब में फायरिंग भी की और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। जवानों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर रखी है और किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है।  



इसके अलावा आतंकवादियों ने अनंतनाग में रात तीन बजे के करीब सीआरपीएफ के जवानों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें 10 जवान घायल हो गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।  


आपको बता दें, सोमवार को सूबे के बांदीपोरा के जंगलों कुछ आतंकवादियों ने सेना पर हमला कर दिया था, जिसमें दो जवान घायल हो गए हैं। वहीं, बीते दिन रविवार को कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में भारतीय सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसमें उसने पांच आंतकियों को मार गिराया। ये सभी आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। इलाके में सेना की तरफ से सर्च अभियान चलाया गया था।

इससे पहले माछिल सेक्टर में पुलिस बल ने घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकियों ने घुसपैठ के दौरान जमकर गोलीबारी की थी, जिसका सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए आतंकियों ढेर किया। 5 जून को जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के हाजीन में आतंकियों ने देर रात सेना के कैंप पर हमला किया। 13 राष्ट्रीय राइफल्स और हाजीन पुलिस स्टेशन के दोनों तरफ से करीब 4-6 आतंकी आए और आर्मी और पुलिस दोनों पर गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों ने रात करीब साढ़े आठ बजे सेना की 13  राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर अंडरबैरल ग्रेनेड लांचर के जरिये हथगोले फेंके। आतंकवादियों ने दो तरफ से थाने से सटे शिविर पर हथगोले फेंके थे। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: Two police personnel lost their lives and many injured in terror attack in pulwama and anantnag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे